ETV Bharat / state

नौतन पुलिस ने गंडक नदी में घुसकर शराब तस्करों से की हाथापाई, 7 कार्टन शराब के साथ 5 बाइक जब्त - गंडक नदी के पास सात कार्टन शराब

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से गंडक नदी के रास्ते भारी मात्रा में बेतिया में शराब की खेप लाई जा रही है. जिसके बाद कार्रवाई कर सात कार्टन विदेशी शराब बरामद कर लिया गया.

नौतन पुलिस की कार्रवाई
नौतन पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 7:29 PM IST

बेतिया: बिहार में शराब बंदी को सफल बनाने के लिए लगातार पुलिस की ओर से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नौतन थाने की पुलिस ने गंडक नदी के पास छापेमारी की. जहां से सात कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए.

गंडक नदी के पास छापेमारी
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से गंडक नदी के रास्ते भारी मात्रा में बेतिया में शराब की खेप लाई जा रही है. जिसके बाद नौतन थाने की पुलिस देर रात से ही गंडक किनारे छिपी हुई थी. पुलिस ने देर रात कारोबारियों को भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर नौतन सीमा में प्रवेश करते देखा. पुलिस ने शराब कारोबारियों को माइक के जरिये सरेंडर करने को कहा लेकिन कारोबारी और तस्कर नदी में छलांग लगाकर भाग निकले.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शराब तस्करों की कर ली गई पहचान
वहीं, शराब कारोबारियों का पिछा करने के लिए कड़ाके की ठंड में पुलिस के जवान भी नदी में कूद गए. पुलिस और शराब तस्करों की नदी में हुए झड़प से शराब कारोबारियों की नाव नदी में पलट गई. इस कार्रवाई में नौतन पुलिस ने नदी से तस्करों की 5 बाइक को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही एक नाव और सात कार्टन विदेशी शराब भी बरामद हुआ है. एएसआई अमित कुमार ने बताया कि तस्कर चरवाहा के रुप में थे, जिनकी पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

बेतिया: बिहार में शराब बंदी को सफल बनाने के लिए लगातार पुलिस की ओर से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नौतन थाने की पुलिस ने गंडक नदी के पास छापेमारी की. जहां से सात कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए.

गंडक नदी के पास छापेमारी
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से गंडक नदी के रास्ते भारी मात्रा में बेतिया में शराब की खेप लाई जा रही है. जिसके बाद नौतन थाने की पुलिस देर रात से ही गंडक किनारे छिपी हुई थी. पुलिस ने देर रात कारोबारियों को भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर नौतन सीमा में प्रवेश करते देखा. पुलिस ने शराब कारोबारियों को माइक के जरिये सरेंडर करने को कहा लेकिन कारोबारी और तस्कर नदी में छलांग लगाकर भाग निकले.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शराब तस्करों की कर ली गई पहचान
वहीं, शराब कारोबारियों का पिछा करने के लिए कड़ाके की ठंड में पुलिस के जवान भी नदी में कूद गए. पुलिस और शराब तस्करों की नदी में हुए झड़प से शराब कारोबारियों की नाव नदी में पलट गई. इस कार्रवाई में नौतन पुलिस ने नदी से तस्करों की 5 बाइक को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही एक नाव और सात कार्टन विदेशी शराब भी बरामद हुआ है. एएसआई अमित कुमार ने बताया कि तस्कर चरवाहा के रुप में थे, जिनकी पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.