ETV Bharat / state

बेतिया: आलू की बोरी के भीतर छिपाकर लाई जा रही शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक 123 कार्टून विदेशी शराब सीमावर्ती उत्तरप्रदेश से बगहा लाई जा रही थी. जिसको पुलिस ने बगहा चौतरवा के बीच डुमरिया पिपरिया में एनएच 727 पर पकड़ा.

शराब की खेप बरामद
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 3:22 PM IST

बेतिया: प्रदेश में शराबबंदी के बावजूद आए दिन कहीं ना कहीं से शराब की खेप बरामद होती रहती है. इसबार बगहा नगर थाना पुलिस ने 123 कार्टन शराब बरामद की है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. इसमें एक की गिरफ्तारी भी हुई है.

शराब की खेप पिकअप वैन में आलू की बोरियों के नीचे रखकर लाई जा रही थी. जानकारी के मुताबिक 123 कार्टून विदेशी शराब सीमावर्ती उत्तरप्रदेश से बगहा लाई जा रही थी. जिसको पुलिस ने बगहा चौतरवा के बीच डुमरिया पिपरिया में एनएच 727 पर पकड़ा.

थानाध्यक्ष ने दी जानकारी

पंजाब मेड है शराब
पुलिस ने 5904 बोतल शराब जब्त किया है. यह शराब पंजाब मेड है. बताया जा रहा है कि शराब से लदे पिकअप वैन के आगे यूपी नम्बर था. साथ में मोटरसाइकिल पर दो अन्य शराब कारोबारी भी थे. जिन्होंने पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़ा और फरार हो गए.

दो थानों की पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल ने बताया कि शराब यूपी के पडरौना से लाई जा रही थी. दीवाली के पहले शराब की बड़ी खेप हाथ लगने से कई अन्य सवाल पैदा हो रहे हैं. बहरहाल, यह कार्रवाई बगहा और चौतरवा थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से की थी.

बेतिया: प्रदेश में शराबबंदी के बावजूद आए दिन कहीं ना कहीं से शराब की खेप बरामद होती रहती है. इसबार बगहा नगर थाना पुलिस ने 123 कार्टन शराब बरामद की है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. इसमें एक की गिरफ्तारी भी हुई है.

शराब की खेप पिकअप वैन में आलू की बोरियों के नीचे रखकर लाई जा रही थी. जानकारी के मुताबिक 123 कार्टून विदेशी शराब सीमावर्ती उत्तरप्रदेश से बगहा लाई जा रही थी. जिसको पुलिस ने बगहा चौतरवा के बीच डुमरिया पिपरिया में एनएच 727 पर पकड़ा.

थानाध्यक्ष ने दी जानकारी

पंजाब मेड है शराब
पुलिस ने 5904 बोतल शराब जब्त किया है. यह शराब पंजाब मेड है. बताया जा रहा है कि शराब से लदे पिकअप वैन के आगे यूपी नम्बर था. साथ में मोटरसाइकिल पर दो अन्य शराब कारोबारी भी थे. जिन्होंने पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़ा और फरार हो गए.

दो थानों की पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल ने बताया कि शराब यूपी के पडरौना से लाई जा रही थी. दीवाली के पहले शराब की बड़ी खेप हाथ लगने से कई अन्य सवाल पैदा हो रहे हैं. बहरहाल, यह कार्रवाई बगहा और चौतरवा थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से की थी.

Intro:बगहा नगर थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। पिकअप वैन में आलू के बोरियों के नीचे 123 कार्टून विदेशी शराब रख कर सीमावर्ती उत्तरप्रदेश से बगहा लाई जा रही थी। जिसको पुलिस ने बगहा चौतरवा के बीच डुमरिया पिपरिया में एन एच 727 पर पकड़ा।


Body:सीमावर्ती उत्तरप्रदेश से पिकअप वैन पर आलू के बोरियों के नीचे छुपाकर लाई जा रही 5 हजार 9 सौ 4 बोतल पंजाब मेड विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस को यह बड़ी कामयाबी गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। बताया जा रहा है कि शराब से लदी पिकअप वैन के आगे यूपी नम्बर मोटरसाइकिल पर दो अन्य शराब कारोबारी भी थे जो पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़ फरार हो गए। थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल ने बताया यूपी के पडरौना से लाई जा रही शराब बरामदगी बगहा और चौतरवा थाना के संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है।
बाइट- भगत लाल मंडल, थानाध्यक्ष बगहा।


Conclusion:दीवाली पूर्व शराब की इस बड़ी खेप के बरामद को पुलिस की एक अहम कामयाबी मानी जा रही है। पुलिस अब मामले के छानबीन में जुटी है कि इस कारोबार के तार कहा कहा से जुड़े हैं। शराब के साथ गिरफ्तार धंधेबाज उत्तरप्रदेश के कसया अंतर्गत शिवपुर का निवासी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.