ETV Bharat / state

डबल मर्डर: SP पहुंचे बसंतपुर गांव, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रात भर हुई छापेमारी - दोहरा हत्याकांड

बीते शनिवार को जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की गई थी. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत नाजुक है. वहीं मामले को लेकर पुलिस ने टीम गठन कर आरोपियों के घर छापेमारी की है.

पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस ने की छापेमारी
author img

By

Published : May 24, 2021, 9:14 PM IST

बेतिया: साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में भूमि विवाद में दोहरे हत्याकांड के उद्भेदन और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने नरकटियागंज एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया. टीम रविवार की रात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. इस दौरान सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए. मामले में साठी पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस की टीम अलग-अलग गांव में आरोपियों के रिश्तेदारों के घर भी दबिश दी, लेकिन वहां आरोपी नहीं मिले.

इसे भी पढ़ें: बेतिया: जमीन विवाद में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, 1 घायल

आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा बसंतपुर गांव में पहुंचे. मृतक के स्वजनों और गांव के लोगों से पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. घटना को लेकर अभी भी गांव में तनाव बना हुआ है. घटना में घायल अमरलाल यादव का इलाज मोतिहारी में हो रहा है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में दिनदहाड़े मर्डर, युवक को गोलियों से भूना

जानिए पूरा मामला
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि बसंतपुर गांव में एक कट्ठा 5 धूर जमीन के विवाद में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. शनिवार की रात करीब 10:30 बजे आरोपियों ने फायरिंग की थी. जिसमें बसंतपुर के रामेश्वर यादव, विनोद यादव और अमरनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सूचना पर साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार मौके पर पहुंचे और तीन घायलों को चनपटिया स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया. जहां उनकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने तीनों को बेतिया रेफर कर दिया था. एमजेके अस्पताल में इलाज के दौरान रामेश्वर यादव की मौत हो गई थी. एमजेके अस्पताल के चिकित्सकों ने विनोद यादव और अमरलाल यादव को रेफर कर दिया. बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी ले जाने के दौरान रास्ते में ही विनोद यादव ने दम तोड़ दिया था, जबकि अमरलाल यादव मोतिहारी में इलाजरत है.

बेतिया: साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में भूमि विवाद में दोहरे हत्याकांड के उद्भेदन और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने नरकटियागंज एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया. टीम रविवार की रात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. इस दौरान सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए. मामले में साठी पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस की टीम अलग-अलग गांव में आरोपियों के रिश्तेदारों के घर भी दबिश दी, लेकिन वहां आरोपी नहीं मिले.

इसे भी पढ़ें: बेतिया: जमीन विवाद में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, 1 घायल

आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा बसंतपुर गांव में पहुंचे. मृतक के स्वजनों और गांव के लोगों से पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. घटना को लेकर अभी भी गांव में तनाव बना हुआ है. घटना में घायल अमरलाल यादव का इलाज मोतिहारी में हो रहा है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में दिनदहाड़े मर्डर, युवक को गोलियों से भूना

जानिए पूरा मामला
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि बसंतपुर गांव में एक कट्ठा 5 धूर जमीन के विवाद में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. शनिवार की रात करीब 10:30 बजे आरोपियों ने फायरिंग की थी. जिसमें बसंतपुर के रामेश्वर यादव, विनोद यादव और अमरनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सूचना पर साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार मौके पर पहुंचे और तीन घायलों को चनपटिया स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया. जहां उनकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने तीनों को बेतिया रेफर कर दिया था. एमजेके अस्पताल में इलाज के दौरान रामेश्वर यादव की मौत हो गई थी. एमजेके अस्पताल के चिकित्सकों ने विनोद यादव और अमरलाल यादव को रेफर कर दिया. बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी ले जाने के दौरान रास्ते में ही विनोद यादव ने दम तोड़ दिया था, जबकि अमरलाल यादव मोतिहारी में इलाजरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.