पश्चिम चंपारण: बेतिया पुलिस ने 13 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से चार 9 एमएम की पिस्टल की 25 चक्र गोली, 5 मैगजीन और तीन फोन बरामद किए गए हैं. बताया जाता है कि सभी अपराधी नरकटियांज में किसी बड़े व्यवसायी की हत्या और लूट की कोशिश में थे. सभी अपराधी गोरख ठाकुर गैंग के सदस्य हैं.
SP ने दी जानकारी
बेतिया एसपी जयंतकांत ने बताया कि बगहा एसपी के संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता पुलिस को मिली है. उन्होंने कहा कि नरकटियागंज में बड़े व्यवसायी की हत्या करने के लिए सभी अपराधी जमा हुए थे. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने अपराधियो के मंसूबों को नाकाम कर दिया.
पहले से हैं कई मामले दर्ज
बता दें कि पकड़े गए अपराधियों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. इन अपराधियों ने मोतिहारी के रघुनाथपुर और बंजरिया थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया है. वहीं, बगहा थाना में भी इनपर कई आरोप दर्ज हैं.
-
मीडिया के सवाल पर भड़के नीतीश, बोले- क्या सिर्फ पटना के कुछ मोहल्लों में बाढ़ आई है? https://t.co/B1Q0A5k8ZF
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) October 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मीडिया के सवाल पर भड़के नीतीश, बोले- क्या सिर्फ पटना के कुछ मोहल्लों में बाढ़ आई है? https://t.co/B1Q0A5k8ZF
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) October 1, 2019मीडिया के सवाल पर भड़के नीतीश, बोले- क्या सिर्फ पटना के कुछ मोहल्लों में बाढ़ आई है? https://t.co/B1Q0A5k8ZF
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) October 1, 2019