ETV Bharat / state

शादी के मंडप में फेरे लेने से पहले दूल्हे राजा को पुलिस ने पहुंचाया जेल - बाइक चोर

आरोपी दूल्हा एक बाइक चोर है, जिसने कई लूट कांडों को अंजाम दिया है. दूल्हे की गिरफ्तारी के बाद लड़की पक्ष ने पुलिस से आरोपी को दूल्हे को शादी होने तक छोड़ने की गुहार लगाई. जिसके बाद न्यायालय ने आरोपी की पुलिस प्रोटेक्शन में शादी कराने की इजाजत दी.

आरोपी दुल्हा एक बाइक चोर
आरोपी दुल्हा एक बाइक चोर
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 3:28 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 7:33 AM IST

बेतिया: जिले के मनुआपुल थाना क्षेत्र से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो सज-धज कर शादी करने के लिए जा रहा था. लेकिन पुलिस ने उसे शादी के मंडप में पहुंचने से पहले ही सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

लड़की पक्ष ने लगाई दूल्हे राजा को छोड़ने की गुहार
बता दें कि, दूल्हे का नाम कुंदन पटेल है. कुंदन की शादी के लिए बारात रविवार को जगदीशपुर थाना अंतर्गत झकरा गांव बाजार में जाने वाली थी. लेकिन इससे पहले की दूल्हा मंडप में पहुंचता, पुलिस ने दूल्हे को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद लड़की पक्ष ने पुलिस से आरोपी दूल्हे को शादी होने तक छोड़ने की गुहार लगाई. इसके बाद मनुआपुल थाना प्रभारी और एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने देर रात ज्यूडिशियरी से बात की. जिसके बाद न्यायालय ने आरोपी की पुलिस प्रोटेक्शन में शादी कराने की इजाजत दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

कई लूट कांडों में था आरोपी
इस बाबत पुलिस ने कहा कि आरोपी दूल्हा कुंदन पटेल एक बाइक चोर है, इसने कई लूट कांडों को अंजाम दिया है. ऐसे में पुलिस उसकी छानबीन काफी दिनों से कर रही थी. वहीं, जब पुलिस को आरोपी के गांव में होने की सूचना मिली तो पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि, कुंदन पटेल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इससे पहले चार बार प्रयास कर चुकी थी.,लेकिन वह हर बार वो चकमा देकर फरार हो जाता था.

बेतिया: जिले के मनुआपुल थाना क्षेत्र से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो सज-धज कर शादी करने के लिए जा रहा था. लेकिन पुलिस ने उसे शादी के मंडप में पहुंचने से पहले ही सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

लड़की पक्ष ने लगाई दूल्हे राजा को छोड़ने की गुहार
बता दें कि, दूल्हे का नाम कुंदन पटेल है. कुंदन की शादी के लिए बारात रविवार को जगदीशपुर थाना अंतर्गत झकरा गांव बाजार में जाने वाली थी. लेकिन इससे पहले की दूल्हा मंडप में पहुंचता, पुलिस ने दूल्हे को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद लड़की पक्ष ने पुलिस से आरोपी दूल्हे को शादी होने तक छोड़ने की गुहार लगाई. इसके बाद मनुआपुल थाना प्रभारी और एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने देर रात ज्यूडिशियरी से बात की. जिसके बाद न्यायालय ने आरोपी की पुलिस प्रोटेक्शन में शादी कराने की इजाजत दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

कई लूट कांडों में था आरोपी
इस बाबत पुलिस ने कहा कि आरोपी दूल्हा कुंदन पटेल एक बाइक चोर है, इसने कई लूट कांडों को अंजाम दिया है. ऐसे में पुलिस उसकी छानबीन काफी दिनों से कर रही थी. वहीं, जब पुलिस को आरोपी के गांव में होने की सूचना मिली तो पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि, कुंदन पटेल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इससे पहले चार बार प्रयास कर चुकी थी.,लेकिन वह हर बार वो चकमा देकर फरार हो जाता था.

Last Updated : Feb 17, 2020, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.