पश्चिम चंपारण(बगहा): बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री आज बिहार के कई जिलों में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी जिले के बगहा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहुरवा पहुंच रहे हैं. इस दौरान उनके साथ सूबे के मुखिया नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.
एसपीजी को दी गई जिम्मेदारी
पीएम की जनसभा को लेकर दो सप्ताह पहले से तैयारियां की जा रही थी. एनडीए कार्यकर्ताओं ने 25,000 से ज्यादा दर्शकों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. पीएम की रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गए हैं. पूरे इलाके को एसपीजी सहित पुलिस बल के हवाले कर दिया गया है.
हजारों की संख्या में भीड़ जुटाने की कवायद
नरेंद्र मोदी रविवार की दोपहर बहुरवा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के अब तक के कार्यकाल में बगहा में यह उनकी पहली जनसभा होगी. इसे लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. पीएम मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. यहां 4 हेलीपैड बनाए गए हैं और दो दिन पहले से ही सुरक्षा की कमान एसपीजी ने संभाल ली है. इसके अलावा सीआईएसफ और पुलिस बल को भी तैनात किया गया है और पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
एनडीए का किला मजबूत करने पर रहेगा जोर
बता दें कि जिले में 9 विधानसभा सीटों में से 6 पर बीजेपी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जबकि दो सीटों पर जदयू के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. यह इलाका एनडीए का गढ़ माना जाता है. ऐसे में बीजेपी का यह प्रयास होगा कि उनके किले में सेंधमारी न हो और सभी सीटों पर फिर से एनडीए का वर्चस्व कायम रहे.