ETV Bharat / state

जानिए PM मोदी ने 'मन की बात' में क्यों किया बिहार के इस बरना पर्व का जिक्र?

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 1:53 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 5:40 PM IST

देश दुनिया के लिए लॉकडाउन का अनुभव भले ही नया हो. लेकिन, पश्चिमी चंपारण के थारू समुदाय के लिए ये काफी पुराना है. प्रकृति की पूजा करने वाला यह समाज सदियों से लॉकडाउन की परंपरा को अपनाए हुए हैं. प्रकृति रक्षा के लिए ही सदियों से हर साल ये बरना मनाते हैं.

mann ki baat
mann ki baat

प.चंपारण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में उन्होंने बिहार के चंपारण के एक पर्व की चर्चा की. इस पर्व को 'बरना' के नाम से जाना जाता है.

प्रकृति की रक्षा के लिए ही मनाए जाते हैं कई पर्व
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गहनता से विचार करने पर हमें पर्व और पर्यावरण के रिश्ते की जानकारी मिलती है. दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता है. पर्वों में पर्यावरण और प्रकृति के साथ सहजीवन का संदेश छिपा होता है. कई पर्व प्रकृति की रक्षा के लिए ही मनाए जाते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

थारु आदिवासी समुदाय सदियों से निभाता है 'लॉकडाउन'
पीएम ने कहा कि बिहार के चंपारण में सदियों से थारु आदिवासी समुदाय के लोग 60 घंटे के लॉकडाउन का पालन करते हैं. उनके शब्दों में कहें तो वे '60 घंटे के बरना' का पालन करते हैं. प्रकृति की रक्षा के लिए बरना को इस समुदाय ने अपनी परंपरा का हिस्सा बना लिया है और सदियों से निभाते आ रहे हैं.

mann ki baat
प्रकृति की पूजा करते थारू समुदाय के लोग

मन की बात में पीएम मोदी ने दी जानकारी
पीएम मोदी ने पर्व की जानकारी देते हुए कहा कि इस पर्व के दौरान न कोई गांव में आता है, न ही कोई अपने घरों से बाहर निकलता है. लोग मानते हैं कि अगर वो बाहर निकले या कोई आया, तो उनके रोजमर्रा की इस गतिविधि से, नए पेड़-पौधों को नुकसान हो सकता है.

mann ki baat
बरना पूजा

भव्य तरीके से की जाती है बरना की शुरुआत
प्रधानमंत्री ने कहा कि बरना की शुरुआत भव्य तरीके से की जाती है. हमारे आदिवासी भाई-बहन पूजा-पाठ करते हैं. पर्व की समाप्ति पर आदिवासी परंपरा के गीत-संगीत, नृत्य के कार्यक्रम भी होते हैं.

mann ki baat
टोलियों में पर्व का जश्न

पश्चिमी चंपारण से ताल्लुक रखता है थारू समुदाय
जी हां देश दुनिया के लिए लॉकडाउन का अनुभव भले ही नया हो. लेकिन, पश्चिमी चंपारण के थारू समुदाय के लिए ये काफी पुराना है. प्रकृति की पूजा करने वाला यह समाज सदियों से लॉकडाउन की परंपरा को अपनाए हुए हैं.

mann ki baat
आदिवासी नृत्य करती महिलाएं

सावन महीने के अंतिम सप्ताह में 60 घंटे का लॉकडाउन
पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए थारू समाज के लोग हर साल सावन महीने के अंतिम सप्ताह में 60 घंटे का लॉकडाउन करते हैं. स्थानीय भाषा में इसे ही बरना कहा जाता है. इस दौरान घर से कोई बाहर नहीं निकलता. उस दिन एक तिनका तक तोड़ने की मनाही होती है.

mann ki baat
पीपल के वृक्ष की पूजा करते लोग

प्रकृति रक्षा के लिए बरना पर्व
पश्चिमी चंपारण जिले के 214 राजस्व गांव में 2.57 लाख थारू समाज के लोग रहते हैं. इस समाज का जीवन प्रकृति के रंग में रंगा है. प्रकृति रक्षा के लिए ही सदियों से हर साल ये बरना मनाते हैं.

mann ki baat
पर्व की तैयारी करती महिला

बारीश के मौसम में प्रकृति की देवी सृजित करतीं हैं पौधे
समाज के लोगों का मानना है कि बारीश के मौसम में प्रकृति की देवी पौधे सृजित करतीं हैं. इसलिए गलती से भी धरती पर पांव पड़ने से किसी पौधे को कोई नुकसान ना हो जाए, इसका पूरा ध्यान रखा जाता है.

mann ki baat
मृदंग बजाते लोग

थारू समाज के गांव बैठक कर तय करते है तिथि
थारू समाज की आबादी के जितने गांव हैं उनमें बैठक कर बरना की तिथि तय की जाती है. जन सहयोग से राशि जुटाकर आराध्य देव बरखाना यानी पीपल के वृक्ष की पूजा की तैयारी होती है. जिस दिन से 60 घंटे का बरना शुरू होता है, उस दिन सुबह गांव के हर घर से कम से कम एक सदस्य पूजा स्थल पर पहुंचता है.

mann ki baat
पर्व के पहले जश्न मनाते लोग

प्रकृति की देवी से समुदाय की रक्षा की मन्नत
इसके अलावा महिलाएं हलवा पूड़ी का भोग लगाकर प्रकृति की देवी से समुदाय की रक्षा की मन्नत मांगती हैं. पीपल की पूजा भी होती है. युवा गांव के सीमा क्षेत्र में भ्रमण कर जंगल से लाई गई जड़ी बूटी को जलाकर वातावरण शुद्ध करते हैं. ताकि, पर्यावरण पूरी तरह से शुद्ध हो जाए.

mann ki baat
बरना पूजा करते पुरोहित

60 घंटों के लिए बंद हो जाते हैं थारू समाज के लोग
पूजा-पाठ की ये पद्धति पूरी करने के बाद समाज के सभी लोग अपने अपने घरों में जाकर 60 घंटों के लिए बंद हो जाते हैं. किसी भी परिस्थिति में थारू समाज के लोग उन 60 घंटों के बीच घर से बाहर नहीं निकलते.

प.चंपारण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में उन्होंने बिहार के चंपारण के एक पर्व की चर्चा की. इस पर्व को 'बरना' के नाम से जाना जाता है.

प्रकृति की रक्षा के लिए ही मनाए जाते हैं कई पर्व
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गहनता से विचार करने पर हमें पर्व और पर्यावरण के रिश्ते की जानकारी मिलती है. दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता है. पर्वों में पर्यावरण और प्रकृति के साथ सहजीवन का संदेश छिपा होता है. कई पर्व प्रकृति की रक्षा के लिए ही मनाए जाते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

थारु आदिवासी समुदाय सदियों से निभाता है 'लॉकडाउन'
पीएम ने कहा कि बिहार के चंपारण में सदियों से थारु आदिवासी समुदाय के लोग 60 घंटे के लॉकडाउन का पालन करते हैं. उनके शब्दों में कहें तो वे '60 घंटे के बरना' का पालन करते हैं. प्रकृति की रक्षा के लिए बरना को इस समुदाय ने अपनी परंपरा का हिस्सा बना लिया है और सदियों से निभाते आ रहे हैं.

mann ki baat
प्रकृति की पूजा करते थारू समुदाय के लोग

मन की बात में पीएम मोदी ने दी जानकारी
पीएम मोदी ने पर्व की जानकारी देते हुए कहा कि इस पर्व के दौरान न कोई गांव में आता है, न ही कोई अपने घरों से बाहर निकलता है. लोग मानते हैं कि अगर वो बाहर निकले या कोई आया, तो उनके रोजमर्रा की इस गतिविधि से, नए पेड़-पौधों को नुकसान हो सकता है.

mann ki baat
बरना पूजा

भव्य तरीके से की जाती है बरना की शुरुआत
प्रधानमंत्री ने कहा कि बरना की शुरुआत भव्य तरीके से की जाती है. हमारे आदिवासी भाई-बहन पूजा-पाठ करते हैं. पर्व की समाप्ति पर आदिवासी परंपरा के गीत-संगीत, नृत्य के कार्यक्रम भी होते हैं.

mann ki baat
टोलियों में पर्व का जश्न

पश्चिमी चंपारण से ताल्लुक रखता है थारू समुदाय
जी हां देश दुनिया के लिए लॉकडाउन का अनुभव भले ही नया हो. लेकिन, पश्चिमी चंपारण के थारू समुदाय के लिए ये काफी पुराना है. प्रकृति की पूजा करने वाला यह समाज सदियों से लॉकडाउन की परंपरा को अपनाए हुए हैं.

mann ki baat
आदिवासी नृत्य करती महिलाएं

सावन महीने के अंतिम सप्ताह में 60 घंटे का लॉकडाउन
पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए थारू समाज के लोग हर साल सावन महीने के अंतिम सप्ताह में 60 घंटे का लॉकडाउन करते हैं. स्थानीय भाषा में इसे ही बरना कहा जाता है. इस दौरान घर से कोई बाहर नहीं निकलता. उस दिन एक तिनका तक तोड़ने की मनाही होती है.

mann ki baat
पीपल के वृक्ष की पूजा करते लोग

प्रकृति रक्षा के लिए बरना पर्व
पश्चिमी चंपारण जिले के 214 राजस्व गांव में 2.57 लाख थारू समाज के लोग रहते हैं. इस समाज का जीवन प्रकृति के रंग में रंगा है. प्रकृति रक्षा के लिए ही सदियों से हर साल ये बरना मनाते हैं.

mann ki baat
पर्व की तैयारी करती महिला

बारीश के मौसम में प्रकृति की देवी सृजित करतीं हैं पौधे
समाज के लोगों का मानना है कि बारीश के मौसम में प्रकृति की देवी पौधे सृजित करतीं हैं. इसलिए गलती से भी धरती पर पांव पड़ने से किसी पौधे को कोई नुकसान ना हो जाए, इसका पूरा ध्यान रखा जाता है.

mann ki baat
मृदंग बजाते लोग

थारू समाज के गांव बैठक कर तय करते है तिथि
थारू समाज की आबादी के जितने गांव हैं उनमें बैठक कर बरना की तिथि तय की जाती है. जन सहयोग से राशि जुटाकर आराध्य देव बरखाना यानी पीपल के वृक्ष की पूजा की तैयारी होती है. जिस दिन से 60 घंटे का बरना शुरू होता है, उस दिन सुबह गांव के हर घर से कम से कम एक सदस्य पूजा स्थल पर पहुंचता है.

mann ki baat
पर्व के पहले जश्न मनाते लोग

प्रकृति की देवी से समुदाय की रक्षा की मन्नत
इसके अलावा महिलाएं हलवा पूड़ी का भोग लगाकर प्रकृति की देवी से समुदाय की रक्षा की मन्नत मांगती हैं. पीपल की पूजा भी होती है. युवा गांव के सीमा क्षेत्र में भ्रमण कर जंगल से लाई गई जड़ी बूटी को जलाकर वातावरण शुद्ध करते हैं. ताकि, पर्यावरण पूरी तरह से शुद्ध हो जाए.

mann ki baat
बरना पूजा करते पुरोहित

60 घंटों के लिए बंद हो जाते हैं थारू समाज के लोग
पूजा-पाठ की ये पद्धति पूरी करने के बाद समाज के सभी लोग अपने अपने घरों में जाकर 60 घंटों के लिए बंद हो जाते हैं. किसी भी परिस्थिति में थारू समाज के लोग उन 60 घंटों के बीच घर से बाहर नहीं निकलते.

Last Updated : Aug 30, 2020, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.