ETV Bharat / state

विशेष है बैकुण्ठवा पंचायत: लगाए गए हैं 25 हजार पौधे, 125 परिवारों को मिला रोजगार - manrega scheme in baikunthwa panchayat

मनरेगा से बैकुण्ठवा पंचायत में 125 परिवारों को रोजगार मिला है. इस पंचायत में सागवान, आंवला, जामुन, अमरुद, आम, अर्जुन आदि किस्म के पौधे सड़क और नहरों के किनारे लगे हुए हैं.

मुखिया के साथ ग्रामीण
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 7:10 AM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में एक ऐसा भी पंचायत है जो केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए मिसाल है. जिले के नौतन प्रखण्ड के बैकुण्ठवा पंचायत ने प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने के लिए हजारों पौधे लगाए हैं. इस पंचायत में चारों ओर हरियाली ही हरियाली है. यहां मनरेगा के तहत लगभग 25 हजार पौधे लगाए गए हैं. कहा जा सकता है कि यह पंचायत सही मायनों में आदर्श पंचायत है.

betiah
हरा-भरा है पूरा गांव
betiah
ग्रामीणों में खुशी

नौतन प्रखंड का बैकुण्ठवा पंचायत में सागवान, आंवला, जामुन, अमरुद, आम, अर्जुन आदि किस्म के पौधे सड़क और नहरों के किनारे लगे हुए हैं. मनरेगा से इस पंचायत में 125 परिवारों को रोजगार मिला है. यहां 125 वनपोषक 365 दिन पौधों की देखरेख करते हैं. इन वनपोषकों को सरकार 1400 रुपये प्रतिमाह तनख्वाह भी देती है.

betiah
नौतन प्रखंड का बैकुण्ठवा पंचायत

तनख्वाह में बढ़ोतरी की मांग
पौधों की देखरेख करने वाले वनपोषकों का कहना है कि यह हमारा पंचायत चंपारण का सबसे हरा-भरा पंचायत है. यहां सबसे अधिक पेड़ पौधे लगे हैं. वह इस सेवा से संतुष्ट हैं. लेकिन, उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि उनकी तनख्वाह में सरकार कुछ बढ़ोतरी करे.

betiah
सरकार से वेतन बढ़ाने की गुजारिश

कई लोगों को मिल रहा रोजगार
गौरतलब है कि मनरेगा और हरियाली मिशन के तहत बैकुण्ठवा पंचायत में लाखों की विकास योजना धरातल पर है. मनरेगा के तहत लगभग 50 लाख की योजना से वृक्षारोपण, मिट्टी भराई, पीसीसी आदि कार्य कराए गए हैं. वहीं, हरियाली मिशन के तहत पौधों को सुरक्षा कवच यानी गैबियन कर लगभग 13 हजार लगाए गए हैं. इस गैबियन बनाने के क्रम में सैकड़ों मजदूरों को रोजगार मिला है.

betiah
मुखिया के साथ ग्रामीण

इस पंचायत में सरकारी योजनाओं का लाभ दिखता है
पंचायत में 14वीं वित्त योजना से 30 लाख की योजना से ईट सोलिंग, पीसीसी बनाए गए हैं. वहीं, डेढ़ करोड़ की लागत से जल नल योजना धरातल पर उतारी गई है. पंचम वित्त आयोग योजना से 20 लाख की राशि पंचायत में विकास के लिए खर्च किए गए हैं. पंचायत में लगभग 300 पीएम आवास बनाए गए हैं जबकि वृद्धा पेंशन 1600 पेंशनधारियों को दिया गया है.

स्पेशल पैकेज

आदर्श पंचायत की मिसाल
बता दें कि मनरेगा और हरियाली मिशन के तहत बैकुण्ठवा पंचायत हरा-भरा है. साथ ही साथ राज्य सरकार और केंद्र सरकार की करोड़ों रुपए की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के कारण यह पंचायत खुशहाल है. अभी तक राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं से लगभग 6 करोड़ 70 लाख की राशि पंचायत के विकास में लगाई गई है.

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में एक ऐसा भी पंचायत है जो केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए मिसाल है. जिले के नौतन प्रखण्ड के बैकुण्ठवा पंचायत ने प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने के लिए हजारों पौधे लगाए हैं. इस पंचायत में चारों ओर हरियाली ही हरियाली है. यहां मनरेगा के तहत लगभग 25 हजार पौधे लगाए गए हैं. कहा जा सकता है कि यह पंचायत सही मायनों में आदर्श पंचायत है.

betiah
हरा-भरा है पूरा गांव
betiah
ग्रामीणों में खुशी

नौतन प्रखंड का बैकुण्ठवा पंचायत में सागवान, आंवला, जामुन, अमरुद, आम, अर्जुन आदि किस्म के पौधे सड़क और नहरों के किनारे लगे हुए हैं. मनरेगा से इस पंचायत में 125 परिवारों को रोजगार मिला है. यहां 125 वनपोषक 365 दिन पौधों की देखरेख करते हैं. इन वनपोषकों को सरकार 1400 रुपये प्रतिमाह तनख्वाह भी देती है.

betiah
नौतन प्रखंड का बैकुण्ठवा पंचायत

तनख्वाह में बढ़ोतरी की मांग
पौधों की देखरेख करने वाले वनपोषकों का कहना है कि यह हमारा पंचायत चंपारण का सबसे हरा-भरा पंचायत है. यहां सबसे अधिक पेड़ पौधे लगे हैं. वह इस सेवा से संतुष्ट हैं. लेकिन, उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि उनकी तनख्वाह में सरकार कुछ बढ़ोतरी करे.

betiah
सरकार से वेतन बढ़ाने की गुजारिश

कई लोगों को मिल रहा रोजगार
गौरतलब है कि मनरेगा और हरियाली मिशन के तहत बैकुण्ठवा पंचायत में लाखों की विकास योजना धरातल पर है. मनरेगा के तहत लगभग 50 लाख की योजना से वृक्षारोपण, मिट्टी भराई, पीसीसी आदि कार्य कराए गए हैं. वहीं, हरियाली मिशन के तहत पौधों को सुरक्षा कवच यानी गैबियन कर लगभग 13 हजार लगाए गए हैं. इस गैबियन बनाने के क्रम में सैकड़ों मजदूरों को रोजगार मिला है.

betiah
मुखिया के साथ ग्रामीण

इस पंचायत में सरकारी योजनाओं का लाभ दिखता है
पंचायत में 14वीं वित्त योजना से 30 लाख की योजना से ईट सोलिंग, पीसीसी बनाए गए हैं. वहीं, डेढ़ करोड़ की लागत से जल नल योजना धरातल पर उतारी गई है. पंचम वित्त आयोग योजना से 20 लाख की राशि पंचायत में विकास के लिए खर्च किए गए हैं. पंचायत में लगभग 300 पीएम आवास बनाए गए हैं जबकि वृद्धा पेंशन 1600 पेंशनधारियों को दिया गया है.

स्पेशल पैकेज

आदर्श पंचायत की मिसाल
बता दें कि मनरेगा और हरियाली मिशन के तहत बैकुण्ठवा पंचायत हरा-भरा है. साथ ही साथ राज्य सरकार और केंद्र सरकार की करोड़ों रुपए की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के कारण यह पंचायत खुशहाल है. अभी तक राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं से लगभग 6 करोड़ 70 लाख की राशि पंचायत के विकास में लगाई गई है.

Intro:बेतिया: बेतिया जिला का एक ऐसा पंचायत जहां हरियाली ही हरियाली है, मनरेगा से लगाए गए पौधे पंचायत को हरा-भरा बना रही है।


Body:बेतिया जिला का यह नौतन प्रखंड का बैकुण्ठवा पंचायत है, इस पंचायत में लगभग 25 हजार मनरेगा के तहत पौधे लगाए गए हैं, सागवान, आंवला, जामुन, अमरूद, आम, अर्जुन आदि किस्म के पौधे सड़क के किनारे व नहर के किनारे लगे हुए हैं, मनरेगा से इस पंचायत में 125 परिवारों को रोजगार भी मिला है, 125 वनपोषक 365 दिन पौधे का देखरेख करते हैं , इन वनपोषकों को 1400 रुपये प्रतिमाह सरकार तनख्वाह भी देती है, पंचायत के वनपोषक मीना देवी व अन्य वनपोषक का कहना है कि यह हमारा पंचायत चंपारण का सबसे हरा-भरा पंचायत है और सबसे अधिक पेड़ पौधे लगे हैं लेकिन सरकार से हमारी गुजारिश है कि हमारी तनख्वाह सरकार कुछ और बढ़ा दे।

बाइट- मीना देवी, वनपोषक
बाइट- वनपोषक


Conclusion:मनरेगा और हरियाली मिशन के तहत बैकुण्ठवा पंचायत में लाखों की विकास योजना धरातल पर है, मनरेगा के तहत लगभग 50 लाख की योजना से वृक्षारोपण, मिट्टी भराई, पीसीसी आदि कार्य कराए गए हैं, वहीं हरियाली मिशन के तहत पौधों को सुरक्षा कवच यानी गैबियन लगभग 13 हजार लगाए गए हैं, इस गैबियन बनाने के क्रम में सैकड़ों मजदूरों को रोजगार मिला है, पंचायत में 14वीं वित्त योजना से 30 लाख की योजना से ईट सोलिंग, पीसीसी बनाए गए हैं, वही डेढ़ करोड़ की लागत से जल नल योजना धरातल पर उतारी गई है, पंचम वित्त आयोग योजना से 20 लाख की राशि पंचायत में विकास के लिए खर्च किए गए हैं, पंचायत में लगभग 300 पीएम आवास बनाए गए हैं जबकि वृद्धा पेंशन 1600 पेंशनधारियों को दिया गया है।

मनरेगा और हरियाली मिशन के तहत बैकुण्ठवा पंचायत हरा- भरा तो है ही साथ ही साथ राज्य सरकार और केंद्र सरकार के करोड़ों रुपए की योजनाओं से पंचायत हरा भरा और खुशहाल है, अभी तक राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं से लगभग 6 करोड़ 70 लाख की राशि पंचायत पर खर्च हो चुका है।

बाइट- अरुण कुमार, मुखिया,बैकुण्ठवा, पंचायत

पीटीसी
जितेंद्र कुमार गुप्ता
ईटीवी भारत बेतिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.