बेतिया: जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के रमौली गांव में विद्युत पोल पर काम करने गए एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान रमौली गांव निवासी 45 वर्षीय मेनेजर राम के रूप में हुई है.
एक घंटे तक तार से झूलता रहा मृतक का शव
वहीं, स्थानियों ने बताया कि घटना के करीब एक घंटे तक मृतक का शव विद्युत पोल पर ही झूलता रहा. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत प्रवाह बंद किया गया. मिली जानकारी के अनुसार घर की विद्युत आपूर्ति खराब होने पर वह तार जोड़ने के लिए एक पोल के ट्रांसफार्मर से बिजली काट कर पोल पर चढ़ गया. वह पोल पर चढ़ने के बाद वह तारो को जोड़ रहा था. इसी क्रम में करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने पुलिस को नहीं सौंपा शव
वहीं, सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने बिजली मिस्त्री के शव को पोस्टमार्टम में भेजने का प्रयास किया. लेकिन मृतक के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम में भेजने से इंकार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सुदन पंजाब में रहकर मजदूरी करता था. उसकी मौत से परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के दो बेटी व पांच बेटे हैं. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. लेकिन मृतक के परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इंकार कर रहे हैं.