बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में एक युवक को रस्सी से बांधकर पीटने का वीडियो (Video of tying young man with rope and beating him) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा मामला धनहा थाना क्षेत्र के जोगीटोला गांव का बताया जा रहा है. जहां गांव के एक घर में इस युवक को बंधक बनाया गया है और परिजन पुलिस बुलाने की बात कर रहे हैं. वहीं आरोपी गिड़गिड़ा रहा है कि उसको फोन कर बुलाया गया था.
ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: दो पक्षों में मारपीट, युवक के कट्टा लहराने का वीडियो वायरल
बगहा में प्रेमी की पिटाई: बगहा के धनहा थाना अंतर्गत जोगिया टोला में एक युवक को बंधक बनाकर ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा की घटना बुधवार देर रात की है. वायरल वीडियो में एक युवक अपना नाम पिपरपाती बाबुटोला गांव निवासी राधेश्याम मल्लाह बता रहा है. वायरल वीडियो के अनुसार पिपरपाती बाबुटोला गांव निवासी युवक बुधवार की रात देवीपुर गांव के जोगीटोला में एक व्यक्ति के घर में घुस गया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो: देर रात घरवालों के द्वारा ग्रामीणों की मदद से युवक को बंधक बनाकर मारपीट किया गया. इस दौरान बंधक बना युवक हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगता रहा, लेकिन किसी को उसपर रहम नहीं आई. आरोप है कि आरोपी किसी महिला का गला दबा रहा था. लिहाजा वायरल वीडियो में लोग उसे बंधक बनाकर पीटते नजर आ रहे हैं. हालांकि चर्चा प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है.
रहम की भीख मांगता रहा युवक: दरअसल, आरोपी का कहना है की उस घर की लड़की ने फोन कर उसे बुलाया था. लेकिन जिस फोन से बातचीत हुई है वह फोन आरोपी युवक का साथी लेकर भाग गया. वायरल वीडियो में पकड़ा गया युवक यही दलील देकर लोगों से माफी मांगता और पैर पकड़ता नजर आ रहा है. आरोपी का कहना है कि उसी गांव में उसकी बहन की शादी हुई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद धनहा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. अब सवाल यह है कि आखिर आरोपी को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले क्यों नहीं किया. कानून हाथ मे लेकर किसी को बंधक बनाकर पिटाई करने का अधिकार किसको है? इसका जवाब धनहा थाना की पुलिस ढूढ़ने में जुटी है.