ETV Bharat / state

बेतिया: जमुनिया पंचायत के लोगों को मिलेगी पक्की सड़क, निर्माण के लिए सर्वे का काम शुरू

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 4:38 PM IST

पंचायत के मुखिया सुनील कुमार ने कहा कि यह कच्ची सड़क पंचायत के विकास में रुकावट पैदा कर रही थी. सड़क का निर्माण हो जाने से पंचायत के उन सभी गांवों का भी चौतरफा विकास होगा.

image
image

बेतिया: जमुनिया पंचायत में ग्रामीण विकास कार्य की तरफ से चार सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इसके टेंडर प्रक्रिया के लिए सर्वे किया जा रहा है. सर्वे कर रहे ग्रामीण कार्य विभाग के जेई विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश पर कच्ची सड़क का सर्वे किया जा रहा है. जल्द ही ये कार्य पूरा हो जाएगा और फिर सड़क निर्माण कराने का काम शुरू हो जाएगा.

वहीं, सड़क बनाने के लिए किए जा रहे सर्वे से लोग उत्साहित हैं. लोगों का कहना है कि आजादी के बाद अब लग रहा है कि वे भी पक्की सड़क से घर जा सकेंगे. लोगों ने बताया कि पक्की सड़क के अभाव में बरसात के दिनों में वे घरों में कैद हो जाते हैं. किचड़ के कारण घर से निकलकर बजार तक पहुंच पाना सबसे बड़ी परेशानी है. वहीं, किसी मरीज को मुख्य सड़क पर ले जाने के लिए पहले खाट का इस्तेमाल करते हैं, फिर मुख्य सड़क से वाहन पर मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचते हैं.

सड़कों का किया गया सर्वे
इस बारे में मुखिया सुनील कुमार गढवाल ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग को पंचायत में सड़क कि समस्या से औगत कराया गया था. किए गए सर्वे में पीडब्लूडी सड़क बनबैरीया से रमुनिया टोला होते हुए खडवाटोला तक दो किलोमीटर लंबी सड़क, सहोदरा से टांडी टोला तक डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क, पीडब्लूडी सड़क बनबैरीया से गेन्हरीया बुढीया माई मंदिर से भवानीपुर तक एक किलोमीटर लंबी सड़क और गेन्हरीया से गबनाहा गांव तक एक किलोमीटर लंबी सड़क का सर्वे किया गया है.

कच्ची सड़क से मिलेगी मुक्ति
मुखिया ने बताया कि सड़क का निर्माण हो जाने से रमुनिया टोला, गबनाहा, खडवाटोला, गेन्हरीया, भवानीपुर, टाडी टोला बेतहनीया, परसा सहित दर्जनों गांव पीडब्लूडी मुख्य सड़क बैनबैरीया व सहोदरा से सीधे जुड़ जाएंग. जिससे उनको पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल सहित जिला मुख्यालय तक आने जाने में सहुलियत मिलेगी. बरसात के दिनों में सड़क के अभाव में रह रहे लोगों को अब पक्की सड़क पर चलना नसीब हो सकेगी.

बेतिया: जमुनिया पंचायत में ग्रामीण विकास कार्य की तरफ से चार सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इसके टेंडर प्रक्रिया के लिए सर्वे किया जा रहा है. सर्वे कर रहे ग्रामीण कार्य विभाग के जेई विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश पर कच्ची सड़क का सर्वे किया जा रहा है. जल्द ही ये कार्य पूरा हो जाएगा और फिर सड़क निर्माण कराने का काम शुरू हो जाएगा.

वहीं, सड़क बनाने के लिए किए जा रहे सर्वे से लोग उत्साहित हैं. लोगों का कहना है कि आजादी के बाद अब लग रहा है कि वे भी पक्की सड़क से घर जा सकेंगे. लोगों ने बताया कि पक्की सड़क के अभाव में बरसात के दिनों में वे घरों में कैद हो जाते हैं. किचड़ के कारण घर से निकलकर बजार तक पहुंच पाना सबसे बड़ी परेशानी है. वहीं, किसी मरीज को मुख्य सड़क पर ले जाने के लिए पहले खाट का इस्तेमाल करते हैं, फिर मुख्य सड़क से वाहन पर मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचते हैं.

सड़कों का किया गया सर्वे
इस बारे में मुखिया सुनील कुमार गढवाल ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग को पंचायत में सड़क कि समस्या से औगत कराया गया था. किए गए सर्वे में पीडब्लूडी सड़क बनबैरीया से रमुनिया टोला होते हुए खडवाटोला तक दो किलोमीटर लंबी सड़क, सहोदरा से टांडी टोला तक डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क, पीडब्लूडी सड़क बनबैरीया से गेन्हरीया बुढीया माई मंदिर से भवानीपुर तक एक किलोमीटर लंबी सड़क और गेन्हरीया से गबनाहा गांव तक एक किलोमीटर लंबी सड़क का सर्वे किया गया है.

कच्ची सड़क से मिलेगी मुक्ति
मुखिया ने बताया कि सड़क का निर्माण हो जाने से रमुनिया टोला, गबनाहा, खडवाटोला, गेन्हरीया, भवानीपुर, टाडी टोला बेतहनीया, परसा सहित दर्जनों गांव पीडब्लूडी मुख्य सड़क बैनबैरीया व सहोदरा से सीधे जुड़ जाएंग. जिससे उनको पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल सहित जिला मुख्यालय तक आने जाने में सहुलियत मिलेगी. बरसात के दिनों में सड़क के अभाव में रह रहे लोगों को अब पक्की सड़क पर चलना नसीब हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.