बेतिया: जिले के आईटीआई ग्राउंड में जिला परिवहन विभाग की ओर से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए चालकों का टेस्ट ड्राइव करने के लिए बुलाया गया. इस दौरान टेस्ट ड्राइव करने पहुंचे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. हजारों की संख्या में लोग आईटीआई ग्राउंड में इकट्ठा हो गए. इस दौरान जब विभाग के अधिकारी पहुंचे तो उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की बात कही. जिसे सुनकर लोग भड़क गए और वहां पर हंगामा शुरू कर दिया.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लगी भीड़
लॉकडाउन के कारण कई दिनों से जिला परिवहन विभाग की ओर से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम नहीं हो रहा था. ऐसे में जिन लोगों ने पहले ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लर्निंग कटा रखी थी उन्हें टेस्टिंग के लिए आईटीआई ग्राउंड में बुलाया गया था. जिसे लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए. इस दौरान जिला परिवहन विभाग का कोई भी अधिकारी समय से नहीं पहुंचा. जिसे देखते ही देखते लोगों की संख्या बढ़ती गई. लोगों का कहना था कि हम सुबह से ही खड़े हैं. लेकिन अधिकारी नहीं आए. अधिकारियों के लेट लतीफ आने के कारण ही इतनी ज्यादा संख्या में लोग यहां पर इकट्ठे हो गए हैं.
मौके से अधिकारी रहे नदारद
चालकों का कहना है कि अधिकारी की ओर से बताया जा रहा है कि सिर्फ 100 लोगों का ही ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा. बाकी लोग अगले दिन आएंगे. वही, आईटीआई ग्राउंड में मौजूद नाराज लोगों का कहना है कि हम काफी दूर से आए हुए हैं. सड़क पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पुलिस परेशान करती है और जब हम ड्राइविंग लाइसेंस बनाने आए हुए हैं. तो यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए अगले दिन बुलाया जा रहा है. ऐसे में हम कहां जाएं.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से काफी दिनों से जिला परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस का काम नहीं हो रहा था. ऐसे में जब लॉकडाउन खत्म हुआ तो, जिनकी लर्निंग काटी गई थी वह सभी लोग आईटीआई ग्राउंड में सुबह में ही टेस्ट ड्राइव के लिए पहुंच गए थे. जिसके कारण वहां पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे. ऐसे में वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ती नजर आई. ऐसे में विभाग की भी लापरवाही सामने आ रही है.