बगहा: जिले में लंबे समय बाद पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से आम लोगों ने राहत की सांस ली है और लोग काफी खुश हैं. कोरोना महामारी की वजह से तकरीबन साल भर से रेलगाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन कुछ समय पहले गिने चुने एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन बहाल कर दिया गया था. लिहाजा आम लोग पैसेंजर ट्रेनों के चलाने की भी मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- मछली उत्पादन में बढ़ी आत्मनिर्भरता, जल्द ही बिहार दूसरे राज्यों को बेचेगा मछली
पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन से लोगों में खुशी
कोरोना महामारी की वजह से बंद पड़े रेलगाड़ियों के परिचालन की व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है. दरअसल तकरीबन एक साल बाद नरकटियागंज गोरखपुर रेल खण्ड पर एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है. जिससे आम लोगों में काफी खुशी है. लोगों का कहना है कि ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
कई दिनों से परिचालन की उठ रही थी मांग
बता दें कि पैसेंजर ट्रेनों के नही चलने से लोकल इलाकों में बस और ऑटो से सफर करने वालों को मनमाना किराया देना पड़ता है. लिहाजा बगहा से खैरपोखरा, भैरोगंज, रामनगर और नरकटियागंज सहित यूपी के पनियहवा और अन्य स्थानों तक जाने वाले लोगों के लिए काफी सहूलियत हो गई. ट्रेन नही चलने से यात्रियों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ती थी, इसलिये सवारी ट्रेनों के परिचालन को लेकर लगातार मांग उठ रही थी.
ये भी पढ़ें- 'मेक इन बिहार को बढ़ावा देने के लिए कई जगहों पर खोला जाएगा हाट, शिल्पकारों का उत्थान करेगी सरकार'
ये है टाइम शेड्यूल
हालांकि, यह सवारी गाड़ी फिलहाल नरकटियागंज से गोरखपुर तक ही चल रही है. अन्य जिलों से कनेक्टिविटी का लोगों को अब भी इन्तेजार है. लोगों को आशा है कि जल्द ही कोरोना काल मे बंद पड़ी सारी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह हो जाएगा. बता दें कि सवारी गाड़ी 05035 नरकटियागंज से अपराह्न 3:05 में खुल रही है और गोरखपुर रात्रि 08:45 में पहुंच रही है. फिर उधर से 05036 नाम से सुबह के 6:55 में खुलकर बगहा होते हुए नरकटियागंज दोपहर 11:55 में पहुंच रही है.