ETV Bharat / state

नए साल पर राज्य वासियों को बड़ा तोहफा, बिहार का पहला वाटर स्पोर्ट्स जोन सैलानियों के लिए तैयार

Water Sports Adventure In Bettiah: न्यू ईयर में गोवा का मजा लेने के लिए अब आपको बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि बेतिया में राज्य का पहाल वाटर स्पोर्ट्स जोन पर्यटकों के लिए तैयार हो गया है. यहां गोवा के तर्ज पर पैरासेलिंग के साथ-साथ कई वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुविधा दी जा रही है. इसका मजा लेने के लिए आपको कितनी कीमत चुकानी होगी, जानें.

बिहार का पहला वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर जोन
बिहार का पहला वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर जोन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2023, 1:34 PM IST

बेतिया में बिहार का पहला वाटर स्पोर्ट्स जोन

बेतिया: नए साल का वेलकम करने के लिए लोग काफी ज्यादा उत्साहित है. लोगों ने घूमने का प्लान बनाना भी शुरू कर दिया है. नए साल पर ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ बिहार से बाहर घूमने जाते हैं, क्योंकि यहां उन्हें गोवा जैसी सुविधाएं नहीं मिल पाती है. लेकिन अब आपको मौज-मस्ती करने के लिए दूसरे प्रदेशों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि बिहार में ही आप कम पैसे खर्च किए गोवा का मजा ले सकते हैं.

अमवामन झील पर्यटन के क्षेत्र में हब
अमवामन झील पर्यटन के क्षेत्र में बना हब

बिहार का पहला वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर जोन: बिहार पर्यटन विभाग की ओर से नए साल पर राज्यवासियों को बड़ा तोहफा दिया गया है. पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया के अमवामन झील में आपको गोवा से अधिक मजा मिलेगा. गोवा के तर्ज पर अमवामन में बिहार का पहला वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स जोन की शुरुआत हुई है, जहां पैरासेलिंग के साथ क्याक, जेट्सकी मोटर बोट, जार्बिंग बाल जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं.

अमवामन झील में कई सारे वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर
अमवामन झील में कई सारे वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर

नए साल पर अमवामन में सैलानियों की भीड़: बिहार में इस तरह के वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत होने से लोगों में काफी खुशी है. लोगों का कहना है कि यह बदलते बिहार की तस्वीर है. यह किसी गोवा से काम नहीं है. सूबे के एक मात्र वाटर स्पोट्स जोन अमवामन झील में इन दिनों सैलानियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी है. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि आस-पास के राज्यों से भी पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.

राज्य में पहली बार पैरासेलिंग की शुरुआत
राज्य में पहली बार पैरासेलिंग की शुरुआत

बिहार में पर्यटन को बढ़ावा: बता दें कि सूबे के सीएम नीतीश कुमार बिहार को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए संकल्पित हैं. जिसका यह जीता जागता उदाहरण है. यूपी, दिल्ली, झारखंड, नेपाल से बड़े तादाद में सैलानी यहां आ रहे हैं और वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले रहे हैं. अमवा मन झील वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लेने वाले पर्यटकों का इंतजार कर रहा है. यहां गोवा, चेन्नई, अंडमान निकोबार से काफी कम कीमत पर सैलानी आनंद ले सकते हैं.

बिहार टूरिज्म दे रही पर्यटन को बढ़ावा
बिहार टूरिज्म दे रही पर्यटन को बढ़ावा

सज-धज कर तैयार है अमवामन झील: बता दें कि गेटवे ऑफ पश्चिम चम्पारण से मशहूर अमवामन झील पर्यटन के क्षेत्र में हब बन गया है. अमवामन झील में करीब तीन किलोमीटर लंबा और 800 मीटर चौड़ा झील को अंडमान और गोवा के तर्ज पर विकसित किया गया है. झील को पर्यटकों के रहने, खाने-पिने, घूमने, पार्किंग, चेंजिंग रूम, कैंटीन आदि तमाम सुविधाओं से लैस किया गया है.

"गोवा के जैसे लगभग सारे वाटर स्पोर्ट्स एक्टीवीटीज की सुविधा है. सभी को आना चाहिए और मजा लेना चाहिए. यहां सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. पर्यटकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. सभी कर्मी प्रशिक्षित हैं."- कैप्टन, वाटर स्पोर्ट्स जोन

जार्बिंग बाल वाटर एडवेंचर
जार्बिंग बाल वाटर एडवेंचर

अमवामन झील में पैरासेलिंग की कीमत: बता दें कि अमवामन में पैरासेलिंग सबसे सस्ती है. इसकी कीमत 800 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है. जबकि पर्यटकों के लिए मुंबई, गोवा में इसकी सुविधा प्रति व्यक्ति दो हजार रुपये निर्धारित है. सबसे मुख्य बात यह है कि पैरासेलिंग के लिए बिहार सहित देश के पूर्वी राज्यों में अमवामन पहली जगह है. जहां इसकी व्यवस्था की गई है. साधारण नाव की सैर के लिए प्रति व्यक्ति एक सौ रुपये, वाटर स्कूटर (जेट्सकी) के लिए चार सौ रुपये के हिसाब से टिकट लिया जा रहा है.

जेट्सकी मोटर बोट
जेट्सकी मोटर बोट की भी सुविधा

"मैं लखनऊ से वाटर स्पोर्ट्स के लिए आई हूं. जो चीजें गोवा जैसे जगहों में मिलती है वो अब बिहार में ही मिल रहा है. बल्कि उससे ज्यादा ही मजा यहां पर मिल रहा है. अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है. यहां सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जा रहा है."- मनीषा कुमारी, सैलानी

"मैं झारखंड से आई हूं. ये देखने के लिए बहुत ही बढ़ियां जगह है. अपने शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगी. यहां सैलानियों को आना चाहिए और यहां का लुत्फ उठाना चाहिए."- जोत्री, सैलानी

पढ़ें: अब बिहारवासी लेंगे हवा का मजा, प्रदेश के पहले पैराग्लाइडिंग की रविवार से शुरुआत, जानें पूरी डिटेल

बेतिया में बिहार का पहला वाटर स्पोर्ट्स जोन

बेतिया: नए साल का वेलकम करने के लिए लोग काफी ज्यादा उत्साहित है. लोगों ने घूमने का प्लान बनाना भी शुरू कर दिया है. नए साल पर ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ बिहार से बाहर घूमने जाते हैं, क्योंकि यहां उन्हें गोवा जैसी सुविधाएं नहीं मिल पाती है. लेकिन अब आपको मौज-मस्ती करने के लिए दूसरे प्रदेशों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि बिहार में ही आप कम पैसे खर्च किए गोवा का मजा ले सकते हैं.

अमवामन झील पर्यटन के क्षेत्र में हब
अमवामन झील पर्यटन के क्षेत्र में बना हब

बिहार का पहला वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर जोन: बिहार पर्यटन विभाग की ओर से नए साल पर राज्यवासियों को बड़ा तोहफा दिया गया है. पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया के अमवामन झील में आपको गोवा से अधिक मजा मिलेगा. गोवा के तर्ज पर अमवामन में बिहार का पहला वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स जोन की शुरुआत हुई है, जहां पैरासेलिंग के साथ क्याक, जेट्सकी मोटर बोट, जार्बिंग बाल जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं.

अमवामन झील में कई सारे वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर
अमवामन झील में कई सारे वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर

नए साल पर अमवामन में सैलानियों की भीड़: बिहार में इस तरह के वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत होने से लोगों में काफी खुशी है. लोगों का कहना है कि यह बदलते बिहार की तस्वीर है. यह किसी गोवा से काम नहीं है. सूबे के एक मात्र वाटर स्पोट्स जोन अमवामन झील में इन दिनों सैलानियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी है. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि आस-पास के राज्यों से भी पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.

राज्य में पहली बार पैरासेलिंग की शुरुआत
राज्य में पहली बार पैरासेलिंग की शुरुआत

बिहार में पर्यटन को बढ़ावा: बता दें कि सूबे के सीएम नीतीश कुमार बिहार को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए संकल्पित हैं. जिसका यह जीता जागता उदाहरण है. यूपी, दिल्ली, झारखंड, नेपाल से बड़े तादाद में सैलानी यहां आ रहे हैं और वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले रहे हैं. अमवा मन झील वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लेने वाले पर्यटकों का इंतजार कर रहा है. यहां गोवा, चेन्नई, अंडमान निकोबार से काफी कम कीमत पर सैलानी आनंद ले सकते हैं.

बिहार टूरिज्म दे रही पर्यटन को बढ़ावा
बिहार टूरिज्म दे रही पर्यटन को बढ़ावा

सज-धज कर तैयार है अमवामन झील: बता दें कि गेटवे ऑफ पश्चिम चम्पारण से मशहूर अमवामन झील पर्यटन के क्षेत्र में हब बन गया है. अमवामन झील में करीब तीन किलोमीटर लंबा और 800 मीटर चौड़ा झील को अंडमान और गोवा के तर्ज पर विकसित किया गया है. झील को पर्यटकों के रहने, खाने-पिने, घूमने, पार्किंग, चेंजिंग रूम, कैंटीन आदि तमाम सुविधाओं से लैस किया गया है.

"गोवा के जैसे लगभग सारे वाटर स्पोर्ट्स एक्टीवीटीज की सुविधा है. सभी को आना चाहिए और मजा लेना चाहिए. यहां सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. पर्यटकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. सभी कर्मी प्रशिक्षित हैं."- कैप्टन, वाटर स्पोर्ट्स जोन

जार्बिंग बाल वाटर एडवेंचर
जार्बिंग बाल वाटर एडवेंचर

अमवामन झील में पैरासेलिंग की कीमत: बता दें कि अमवामन में पैरासेलिंग सबसे सस्ती है. इसकी कीमत 800 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है. जबकि पर्यटकों के लिए मुंबई, गोवा में इसकी सुविधा प्रति व्यक्ति दो हजार रुपये निर्धारित है. सबसे मुख्य बात यह है कि पैरासेलिंग के लिए बिहार सहित देश के पूर्वी राज्यों में अमवामन पहली जगह है. जहां इसकी व्यवस्था की गई है. साधारण नाव की सैर के लिए प्रति व्यक्ति एक सौ रुपये, वाटर स्कूटर (जेट्सकी) के लिए चार सौ रुपये के हिसाब से टिकट लिया जा रहा है.

जेट्सकी मोटर बोट
जेट्सकी मोटर बोट की भी सुविधा

"मैं लखनऊ से वाटर स्पोर्ट्स के लिए आई हूं. जो चीजें गोवा जैसे जगहों में मिलती है वो अब बिहार में ही मिल रहा है. बल्कि उससे ज्यादा ही मजा यहां पर मिल रहा है. अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है. यहां सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जा रहा है."- मनीषा कुमारी, सैलानी

"मैं झारखंड से आई हूं. ये देखने के लिए बहुत ही बढ़ियां जगह है. अपने शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगी. यहां सैलानियों को आना चाहिए और यहां का लुत्फ उठाना चाहिए."- जोत्री, सैलानी

पढ़ें: अब बिहारवासी लेंगे हवा का मजा, प्रदेश के पहले पैराग्लाइडिंग की रविवार से शुरुआत, जानें पूरी डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.