ETV Bharat / state

बेतिया: बंदूक और 10 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार - Gun and cartridge recovered

पश्चिमी चंपारण जिले की नौतन पुलिस ने गश्ती के दौरान दस कारतूस और बंदूक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. वह यूपी से कारतूस खरीदकर नौतन-मंगलपुर दियारे के रास्ते आ रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा.

पश्चिमी चंपारण
पश्चिमी चंपारण
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 8:15 PM IST

पश्चिमी चंपारण: नौतन पुलिस ने गश्ती के दौरान दस कारतूस और बंदूक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. वह यूपी से कारतूस खरीदकर नौतन-मंगलपुर दियारे के रास्ते आ रहा था. आरोपित की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के भेडिहरवा दुबौलिया गांव निवासी रंजीत साह 40 वर्षीय के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व: गश्त पर निकले वनकर्मियों को मिला बाघ का शव, वन विभाग में हड़कंप

''गश्ती के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. आरोपित की बाइक भी जब्त की गई है. नौतन पुलिस बाजार में गश्ती कर रही थी. तभी आरोपी बाइक से आ रहा था. पुलिस ने बाइक रोकने का संकेत दिया तो वो बाइक लेकर भागने लगा. जवानों ने खदेड़कर उसे पकड़ा''- अनुज कुमार पांडेय, नौतन के थानाध्यक्ष

बंदूक और कारतूस बरामद
नौतन के थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी के पास से दस कारतूस मिले हैं. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपने घर में छिपा कर रखे गए एक नाली बंदूक की जानकारी दी. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के घर से बंदूक भी बरामद कर ली. वहीं, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गांव में वर्चस्व स्थापित करने के लिए बंदूक और कारतूस की खरीद की थी. मामले में आरोपी से पूछताछ चल रही है.

पश्चिमी चंपारण: नौतन पुलिस ने गश्ती के दौरान दस कारतूस और बंदूक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. वह यूपी से कारतूस खरीदकर नौतन-मंगलपुर दियारे के रास्ते आ रहा था. आरोपित की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के भेडिहरवा दुबौलिया गांव निवासी रंजीत साह 40 वर्षीय के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व: गश्त पर निकले वनकर्मियों को मिला बाघ का शव, वन विभाग में हड़कंप

''गश्ती के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. आरोपित की बाइक भी जब्त की गई है. नौतन पुलिस बाजार में गश्ती कर रही थी. तभी आरोपी बाइक से आ रहा था. पुलिस ने बाइक रोकने का संकेत दिया तो वो बाइक लेकर भागने लगा. जवानों ने खदेड़कर उसे पकड़ा''- अनुज कुमार पांडेय, नौतन के थानाध्यक्ष

बंदूक और कारतूस बरामद
नौतन के थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी के पास से दस कारतूस मिले हैं. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपने घर में छिपा कर रखे गए एक नाली बंदूक की जानकारी दी. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के घर से बंदूक भी बरामद कर ली. वहीं, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गांव में वर्चस्व स्थापित करने के लिए बंदूक और कारतूस की खरीद की थी. मामले में आरोपी से पूछताछ चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.