पश्चिमी चंपारण: जिले के बगहा में आरजेडी और माले जैसे विपक्षी पार्टियों ने महंगाई और केंद्र सरकार की किसान विरुद्ध नीतियों के खिलाफ अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि डीजल-पेट्रोल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं और केंद्र सरकार चुपचाप बैठी हुई है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम को लेकर CPI(ML) ने PM मोदी का फूंका पुतला
पीएम मोदी के खिलाफ फूटा गुस्सा
लगातार बढ़ रही महंगाई और किसान विरुद्ध नीतियों के खिलाफ विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर आवाज बुलंद करने लगी हैं. माले और राजद ने संयुक्त रूप से डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से बजट ही नहीं जायका भी बिगड़ा, महंगी हो गई सब्जियां
'केंद्र में किसान विरोधी सरकार'
प्रदर्शनकारी पार्टियों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों से किसानों की कमर टूट रही है. राजद के पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के शोषण पर तुली हुई है. यदि शीघ्र ही सरकार ने डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं घटाए, तो आंदोलन बड़े पैमाने पर होगा और जिले से लेकर राजधानी तक आंदोलन किया जाएगा.