ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारण: विजयदशमी के मौके पर कुमारबाग में ओपी का किया गया उद्घाटन

author img

By

Published : Oct 8, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 9:20 PM IST

बेतिया डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने फीता काटकर कुमारबाग में ओपी का उद्घाटन किया. वहीं कुमारबाग में ओपी के पहले थाना प्रभारी राजीव रजक बनाए गए.

ओपी का किया गया उद्घाटन

पश्चिम चम्पारण: जिले में विजयदशमी के अवसर पर डीआईजी और एसपी ने कुमारबाग में ओपी का उद्घाटन किया. ऐसा इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने, कम से कम केस दर्ज कराने और कुमारबाग रैकपॉइंट को ध्यान में रखकर किया गया है.

विजयदशमी के मौके पर कुमारबाग में ओपी का किया गया उद्घाटन

कुमारबाग ओपी का किया गया उद्घाटन
डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने फीता काटकर कुमारबाग में ओपी का उद्घाटन किया. वहीं, ओपी के पहले थाना प्रभारी राजीव रजक बनाए गए. ओपी के अंतर्गत 4 पंचायत है लोहारिया, लखौरा, कुडवा मठिया और रानीपुर रामपुरवा.

Kumarabagh
कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधिकारी

ओपी खुलने से पंचायतों में खुशी
डीआईजी और बेतिया एसपी समेत सभी पुलिस अधिकारी कुमारबाग रैकपॉइंट देखने कुमारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे. डीआईजी ललन मोहन प्रसाद और एसपी जयंतकांत ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे. कम से कम प्राथमिकी दर्ज हो, जिसके लिए ओपी का उद्घाटन किया गया है. वहीं ओपी खुलने से पंचायतों में खुशी की लहर है. इस खास मौके पर बेतिया एसपी जयंतकांत, एसडीएम और एसडीपीओ समेत चनपटिया विधायक प्रकाश राय मौजूद रहे.

पश्चिम चम्पारण: जिले में विजयदशमी के अवसर पर डीआईजी और एसपी ने कुमारबाग में ओपी का उद्घाटन किया. ऐसा इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने, कम से कम केस दर्ज कराने और कुमारबाग रैकपॉइंट को ध्यान में रखकर किया गया है.

विजयदशमी के मौके पर कुमारबाग में ओपी का किया गया उद्घाटन

कुमारबाग ओपी का किया गया उद्घाटन
डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने फीता काटकर कुमारबाग में ओपी का उद्घाटन किया. वहीं, ओपी के पहले थाना प्रभारी राजीव रजक बनाए गए. ओपी के अंतर्गत 4 पंचायत है लोहारिया, लखौरा, कुडवा मठिया और रानीपुर रामपुरवा.

Kumarabagh
कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधिकारी

ओपी खुलने से पंचायतों में खुशी
डीआईजी और बेतिया एसपी समेत सभी पुलिस अधिकारी कुमारबाग रैकपॉइंट देखने कुमारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे. डीआईजी ललन मोहन प्रसाद और एसपी जयंतकांत ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे. कम से कम प्राथमिकी दर्ज हो, जिसके लिए ओपी का उद्घाटन किया गया है. वहीं ओपी खुलने से पंचायतों में खुशी की लहर है. इस खास मौके पर बेतिया एसपी जयंतकांत, एसडीएम और एसडीपीओ समेत चनपटिया विधायक प्रकाश राय मौजूद रहे.

Intro:बेतिया: बेतिया में विजयदशमी के अवसर पर कुमारबाग ओपी का उद्घाटन, डीआईजी और एसपी ने फीता काटकर किया कुमारबाग ओपी का उद्घाटन, कम से कम केस दर्ज हो आम जनता से अपील, कुमारबाग रैकपॉइंट को ध्यान में रखकर खोला गया है ओपी।


Body:बेतिया में विजयदशमी के अवसर पर कुमारबाग ओपी का उद्घाटन किया गया है, बेतिया डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने फीता काटकर कुमार का ओपी का उद्घाटन किया, कुमारबाग ओपी के पहले थाना प्रभारी राजीव रजक बनाए गए,ओपी अंतर्गत 4 पंचायत है, लोहारिया, लखौरा, कुडवा मठिया और रानीपुर रामपुरवा।


Conclusion:वही कुमारबाग ओपी के उद्घाटन के बाद बेतिया डीआईजी व बेतिया एसपी समेत सभी पुलिस अधिकारी कुमारबाग रैकपॉइंट देखने कुमारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां का जायजा लिया, दरअसल, कुमारबाग में खोले गए रैकपॉइंट को देखते हुए यहां ओपी खोला गया है, बेतिया पुलिस जिला का आठवां ओपी है, डीआईजी ललन मोहन प्रसाद और एसपी जयंतकांत ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, कम से कम प्राथमिकी दर्ज हो, यही हम यहां के आम जनता से अपील करते हैं, वही ओपी खुलने से पंचायतों में खुशी की लहर है, इस अवसर पर बेतिया एसपी जयंतकांत, एसडीएम, एसडीपीओ समेत चनपटिया विधायक प्रकाश राय मौजूद रहे ।


बाइट- जयंतकांत, एसपी, बेतिया
बाइट- ललन मोहन प्रसाद, डीआईजी,बेतिया
Last Updated : Oct 8, 2019, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.