पश्चिम चम्पारण: जिले में विजयदशमी के अवसर पर डीआईजी और एसपी ने कुमारबाग में ओपी का उद्घाटन किया. ऐसा इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने, कम से कम केस दर्ज कराने और कुमारबाग रैकपॉइंट को ध्यान में रखकर किया गया है.
कुमारबाग ओपी का किया गया उद्घाटन
डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने फीता काटकर कुमारबाग में ओपी का उद्घाटन किया. वहीं, ओपी के पहले थाना प्रभारी राजीव रजक बनाए गए. ओपी के अंतर्गत 4 पंचायत है लोहारिया, लखौरा, कुडवा मठिया और रानीपुर रामपुरवा.
![Kumarabagh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4689280_west.jpg)
ओपी खुलने से पंचायतों में खुशी
डीआईजी और बेतिया एसपी समेत सभी पुलिस अधिकारी कुमारबाग रैकपॉइंट देखने कुमारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे. डीआईजी ललन मोहन प्रसाद और एसपी जयंतकांत ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे. कम से कम प्राथमिकी दर्ज हो, जिसके लिए ओपी का उद्घाटन किया गया है. वहीं ओपी खुलने से पंचायतों में खुशी की लहर है. इस खास मौके पर बेतिया एसपी जयंतकांत, एसडीएम और एसडीपीओ समेत चनपटिया विधायक प्रकाश राय मौजूद रहे.