पश्चिम चंपारण(बेतिया): बेतिया (Bettiah) के मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जौकटिया गांव में भूमि विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान जौकटिया शेखटोली निवासी शेख नजारुल मियां (36 वर्ष) के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें- Bettiah: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, एक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर किया बवाल
पुत्र की भी की गयी पिटाई
मारपीट की घटना में शेख नजारुल का पुत्र शेख बलाल भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज रहमानिया अस्पताल में चल रहा है. बलाल ने बताया कि पड़ोसी से जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था.
रविवार की शाम मेरे पिता घर के पीछे किसी काम से गये गए थे. इस दौरान आरोपी उन्हें घेर कर फरसा और लाठी डंडा से मारने लगे. शोरगुल होने पर मैं पहुंचा तो मेरी भी पिटाई की गई.
अस्पताल में मौत
आसपास के लोग ने गंभीर रूप से घायल नजारुल मियां को इलाज के लिए मझौलिया पीएचसी लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर देखकर उसे रेफर कर दिया. इसके बाद लोगों ने इलाज के लिए नजारुल मोतिहारी के रहमानिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक के पुत्र शेख बलाल ने पड़ोसी मोहम्मद आफताब आलम, सेहाल, नेहाल आलम, शबाना खातून, हुस्नेआरा पर अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है.
'मारपीट की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. मृतक के पुत्र के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.'- अशोक कुमार, थानाध्यक्ष, नौतन