बेतिया(वाल्मीकिनगर): आगामी विधानसभा चुनाव और वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव के दौरान किसी भी स्तर पर कोई कमी न रह जाये इसको लेकर अधिकारी लगातार कर्मियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं.
इसी क्रम में जिले के पिपरासी प्रखंड स्थित बीआरसी भवन के सभागार में बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सिंचाई विभाग के कर्मियों के साथ-साथ उन कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया गया जो प्रशिक्षण प्राप्त करने से वंचित रह गए थे.
ईवीएम संचालन को लेकर दी गई जानकारी
इस मौके पर प्रशिक्षक रानायन साह ने बताया कि उपस्थित कर्मियों को ईवीएम के संचालन के बारे में बताया गया. इसमें ईवीएम के सील खोलने, सील करने और अन्य उपकरणों से जोड़ने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. वहीं, पीठासीन अधिकारी के साथ साथ अन्य कर्मियों के कार्यों और दायित्वों के बारे भी जानकारी दी गई. इस दौरान प्रशिक्षक ने संबंधित कर्मियों को प्रैक्टिकली और मौखिक रूप से भी समझाया. मौके पर सिंचाई विभाग के कर्मी, शिक्षा सेवक और रात्रि प्रहरी मौजूद थे.