ETV Bharat / state

Bagaha News: सोशल मीडिया पर आर्म्स के साथ फोटो डालना युवक को पड़ा भारी, अवैध दो नाली बंदूक के साथ पिता गिरफ्तार - बगहा में बंदूक के साथ फोटो

बगहा में बंदूक के साथ फोटो अपलोड करना एक युवक को भारी पड़ गया है. जैसे ही युवक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, इस बात की खबर पुलिस तक पहुंच गई गई. एक्शन में आई पुलिस ने छापेमारी करते हुए युवक के पिता को अवैध दो नाली बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में युवक का बंदूक के साथ फोटो वायरल
बगहा में युवक का बंदूक के साथ फोटो वायरल
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 3:16 PM IST

बगहा में युवक का बंदूक के साथ फोटो वायरल

बगहा: बिहार के बगहा के धनहा थाना अंतर्गत मधुआ गांव के एक युवक को आर्म्स के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर डालना महंगा पड़ गया. इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए छापेमारी कर युवक के पिता को दो अवैध दो नाली बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है. इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. बंदूक हाथ में लिए युवक का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और पुलिस तक इसकी खबर पहुंच गई.

पढ़ें-सिवान: आर्केस्ट्रा में बंदूक लहरा डांस करते युवक का वीडियो वायरल, दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

युवक के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार: युवक की पहचान धनहा थाना क्षेत्र के मधुआ गांव निवासी रमेश राम के पुत्र ब्यास राम के रूप में हुई है. सूचना के बाद धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की है. जहां से दो बंदूक के साथ आरोपी के पिता रमेश राम को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आर्म्स को लेकर गहन पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की विगत तीन चार दिनों से सोशल मीडिया पर एक युवक का आर्म्स लिए फोटो वायरल हो रहा था. जिसके बाद एसपी ने इस मामले की जांच सौंपी थी.

दो नाली बंदूक बरामद: वहीं जांच के क्रम में पता चला कि उक्त युवक मधुआ गांव का है. जहां छापेमारी करने पर युवक के पिता को दो अवैध आर्म्स के साथ पकड़ा गया. इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. बंदूक को देखने से प्रथम दृष्टया यह पता चल रहा है कि उक्त आर्म्स ग्राम रक्षा दल समिति के समय का हो सकता है. ऐसे इस लिए माना जा रहा है क्योंकि जब दियारा इलाके में दस्युओं का आतंक था तो उससे बचने के लिए पहले लोग ग्राम रक्षा दल समिति के सदस्य हुआ करते थे.

"पिछले तीन-चार दिनों से सोशल मीडिया पर एक युवक का बंदूक लिए फोटो जमकर वायरल हो रहा था. इसे देखने के बाद एसपी ने मुझे इस मामले की जांच सौंपी थी. जांच के दौरान पता चला कि युवक मधुआ गांव का निवासी है. हमने युवक के घर पर छापेमारी की और उसके पिता को दो अवैध आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है."-अजय कुमार, थानाध्यक्ष, धनहा थाना

बगहा में युवक का बंदूक के साथ फोटो वायरल

बगहा: बिहार के बगहा के धनहा थाना अंतर्गत मधुआ गांव के एक युवक को आर्म्स के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर डालना महंगा पड़ गया. इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए छापेमारी कर युवक के पिता को दो अवैध दो नाली बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है. इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. बंदूक हाथ में लिए युवक का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और पुलिस तक इसकी खबर पहुंच गई.

पढ़ें-सिवान: आर्केस्ट्रा में बंदूक लहरा डांस करते युवक का वीडियो वायरल, दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

युवक के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार: युवक की पहचान धनहा थाना क्षेत्र के मधुआ गांव निवासी रमेश राम के पुत्र ब्यास राम के रूप में हुई है. सूचना के बाद धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की है. जहां से दो बंदूक के साथ आरोपी के पिता रमेश राम को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आर्म्स को लेकर गहन पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की विगत तीन चार दिनों से सोशल मीडिया पर एक युवक का आर्म्स लिए फोटो वायरल हो रहा था. जिसके बाद एसपी ने इस मामले की जांच सौंपी थी.

दो नाली बंदूक बरामद: वहीं जांच के क्रम में पता चला कि उक्त युवक मधुआ गांव का है. जहां छापेमारी करने पर युवक के पिता को दो अवैध आर्म्स के साथ पकड़ा गया. इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. बंदूक को देखने से प्रथम दृष्टया यह पता चल रहा है कि उक्त आर्म्स ग्राम रक्षा दल समिति के समय का हो सकता है. ऐसे इस लिए माना जा रहा है क्योंकि जब दियारा इलाके में दस्युओं का आतंक था तो उससे बचने के लिए पहले लोग ग्राम रक्षा दल समिति के सदस्य हुआ करते थे.

"पिछले तीन-चार दिनों से सोशल मीडिया पर एक युवक का बंदूक लिए फोटो जमकर वायरल हो रहा था. इसे देखने के बाद एसपी ने मुझे इस मामले की जांच सौंपी थी. जांच के दौरान पता चला कि युवक मधुआ गांव का निवासी है. हमने युवक के घर पर छापेमारी की और उसके पिता को दो अवैध आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है."-अजय कुमार, थानाध्यक्ष, धनहा थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.