बगहा: बिहार के बगहा में सांप काटने से व्यक्ति की मौत (Old Man dies due to snake bite in Bagaha) हो गई है. घटना प्रखंड 1 के बांसगांव की है जहां एक 60 वर्षीय व्यक्ति चंद्रिका साहनी ने लोहे के पाइप में पैसा रखा था. बुजुर्ग पोते के मेला देखने की जिद्द पर जब लोहे के पाइप में रखे अपने पैसे निकालने गया तभी पहले से उस पाइप में बैठे सांप ने उसे डंक मार दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: अंधविश्वास में गई लड़की की जान, सांप काटने के बाद झाड़-फूंक कराते रह गए परिजन
पोते की जिद ने ली दादा की जान: बगहा में दशहरा मेला जाने के लिए पोते द्वारा पैसे मांगने की जिद वृद्ध दादा को भारी पड़ गई. दरअसल बुजुर्ग व्यक्ति ने घरवालों से छिपा कर लोहे के एक पाइप के अंदर पैसा रखा था. इसी बीच पोता अपने दादा से मेला जाने के लिए पैसे की जिद्द करने लगा. जब दादा ने पाइप में हाथ डालकर पैसा निकालना चाहा तभी अंदर बैठे जहरीले सांप ने उसे डंस लिया.
पानी की वजह से आया सांप: सांप के काटने के बाद परिजन आस-पास के गांव में झाड़-फूंक कराने लगे. जिसके चक्कर में स्थिति धीरे-धीरे नाजुक हो गई और शख्स की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. आसपास पानी रहने के कारण सांप घर में आ गया था. जिसके बाद झाड़-फुक कराया गया, लेकिन जब स्थिति नाजुक होने लगी तो अस्पताल पहुंचाया गया तब तक मौत हो चुकी थी. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है.
"सांप के काटने के उपरांत बगल के गांव में झाड़-फूंक कराने के लिए गए थे. दो-तीन घंटा बीत जाने के बाद भाई की जीभ लड़खड़ाने लगी, जैसे ही यह सूचना झाड़-फूंक करने वाले को लगी उसने हम से उन्हें घर ले जाने के लिए बोल दिया. जैसे ही उन्हें लेकर चले रास्ते में ही उनकी मौत हो गई."- मृतक का भाई
यह भी पढ़ें: गया के डोभी थाने में एक साथ निकला 3 कोबरा, पुलिसकर्मियों में मचा रहा हड़कंप