ETV Bharat / state

रूडी बोले- कनेक्टिविटी बढ़ने से वाल्मीकिनगर में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - मानचित्र पर वाल्मीकिनगर पर्यटन को स्थापित करना मेरा पहला लक्ष्य

वाल्मीकिनगर स्थित जलसंसाधन विभाग के गेस्ट हाउस में रविवार को नेशनल टाइगर कंजर्वेशन के अध्यक्ष राजीव प्रताप रूडी ने पर्यटन से जुड़े कई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की और इसके विकास के सभी संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा और विचार विमर्श किया. केंद्रीय टीम ने विटीआर का मूल्यांकन किया.

Rajiv Pratap Rudy
Rajiv Pratap Rudy
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 11:41 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 11:44 AM IST

पश्चिम चंपारण(बगहा): नेशनल टाइगर कंजर्वेशन के अध्यक्ष राजीव प्रताप रूडी के साथ वन विभाग के कई आला अधिकारियों ने रविवार को विटीआर का जायजा लिया. इस दौरान विटीआर में पर्यटकों को दिए जा रहे सुविधाओं की जानकारी ली. रूडी ने कहा कि इस संरक्षण टीम का सदस्य होने के नाते भारत के लगभग बड़े-बड़े संरक्षित नेशनल पार्क के मूल्यांकन और उसके विकास के लिए उन सम्भावनाओं पर विचार किए जा रहे हैं, जिनसे इसके विकास में हमें मदद मिल सके. वहीं उन्होंने कहा कि हमें यह भी देखना है कि भारत सरकार और राज्य सरकारों के बीच समन्यवय स्थापित हो, ताकि किसी भी कार्य को करने में सहूलियत हो सके.

Rajiv Pratap Rudy
राजीव प्रताप रूडी

पर्यटन रोड मैप को विकसित करने पर दिया जोर
राजीव प्रताप रूडी ने बिहार सरकार के पर्यटन रोड मैप का जिक्र करते हुए कहा कि वाल्मीकिनगर पर्यटन को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए इसके कनेक्टिविटी पर जोर देते हुए सड़क और हवाई मार्ग का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि डुमरिया घाट होते हुए एक्सप्रेसवे से पटना से वाल्मीकिनगर तक जो 7 से 8 घन्टे लगते थे, जो वो अब 4 घन्टे में तय होंगे. उन्होंने आगे बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व पार्क 900 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जो नेपाल स्थित चितवन नेशनल पार्क से जुड़ा हुआ है.

देखें पूरी रिपोर्ट

आदिवासी महिलाओं के योगदान को सराहा
थरुहट क्षेत्र से मिलने आई महिलाओं से मुलाकात कर उनके द्वारा पर्यटन के विकास में वन विभाग की सहभागिता की तारीफ की साथ ही भारतीय जनजाति संस्कृति की धरोहर को संजो के रखने के लिए समाज और वन विभाग को बधाई दी. थारू समाज की महिलाओं ने पर्यटन विभाग से मिलने वाली परितोषिक को बढ़ाने की मांग की. रूडी ने इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वाल्मीकिनगर पर्यटन को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अंकित देखना हमारा पहला लक्ष्य है.

पश्चिम चंपारण(बगहा): नेशनल टाइगर कंजर्वेशन के अध्यक्ष राजीव प्रताप रूडी के साथ वन विभाग के कई आला अधिकारियों ने रविवार को विटीआर का जायजा लिया. इस दौरान विटीआर में पर्यटकों को दिए जा रहे सुविधाओं की जानकारी ली. रूडी ने कहा कि इस संरक्षण टीम का सदस्य होने के नाते भारत के लगभग बड़े-बड़े संरक्षित नेशनल पार्क के मूल्यांकन और उसके विकास के लिए उन सम्भावनाओं पर विचार किए जा रहे हैं, जिनसे इसके विकास में हमें मदद मिल सके. वहीं उन्होंने कहा कि हमें यह भी देखना है कि भारत सरकार और राज्य सरकारों के बीच समन्यवय स्थापित हो, ताकि किसी भी कार्य को करने में सहूलियत हो सके.

Rajiv Pratap Rudy
राजीव प्रताप रूडी

पर्यटन रोड मैप को विकसित करने पर दिया जोर
राजीव प्रताप रूडी ने बिहार सरकार के पर्यटन रोड मैप का जिक्र करते हुए कहा कि वाल्मीकिनगर पर्यटन को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए इसके कनेक्टिविटी पर जोर देते हुए सड़क और हवाई मार्ग का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि डुमरिया घाट होते हुए एक्सप्रेसवे से पटना से वाल्मीकिनगर तक जो 7 से 8 घन्टे लगते थे, जो वो अब 4 घन्टे में तय होंगे. उन्होंने आगे बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व पार्क 900 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जो नेपाल स्थित चितवन नेशनल पार्क से जुड़ा हुआ है.

देखें पूरी रिपोर्ट

आदिवासी महिलाओं के योगदान को सराहा
थरुहट क्षेत्र से मिलने आई महिलाओं से मुलाकात कर उनके द्वारा पर्यटन के विकास में वन विभाग की सहभागिता की तारीफ की साथ ही भारतीय जनजाति संस्कृति की धरोहर को संजो के रखने के लिए समाज और वन विभाग को बधाई दी. थारू समाज की महिलाओं ने पर्यटन विभाग से मिलने वाली परितोषिक को बढ़ाने की मांग की. रूडी ने इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वाल्मीकिनगर पर्यटन को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अंकित देखना हमारा पहला लक्ष्य है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.