पश्चिम चंपारण(बेतिया): जिले में अपराध की घटना लगातार बढ़ रही है. इस कड़ी में नौतन पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम मदन कुमार महतो है. जो मच्छरगांवा का रहने वाला है.
पढ़ें: औरंगाबाद: शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, दो माफियाओं को दबोचा
अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
नौतन के थानाध्यक्ष अनुज पांडे ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपराधी किसी बड़े अपराध को अंजाम देने वाला है. अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई. जिसके बाद अपराधी को नौतन-मंगलपुर पथ पर लोहिया पुल के पास से हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें: सारण: हत्याकांड का फरार अपराधी सहयोगी के साथ गिरफ्तार, लोडेड देसी कट्टा और कारतूस बरामद
कुछ बदमाश मौके से फरार
वहीं, पुलिस टीम को आते देख मौके से कुछ बदमाश फरार हो गए. जिनके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार मदन के निशानदेही पर धूमनगर के एक मिठाई दुकानदार को हिरासत में लिया गया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है. जबकि, मदन से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.