बगहा: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ना शुरु कर दिया है. इसको लेकर स्थानीय निकायों में भी उथलपुथल मचना शुरू हो गई है. इसी हफ्ते गण्डक दियारा पार के भितहा प्रखण्ड के प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया था. जिससे राजनीतिक गलियारे में गर्माहट आ गई थी. वहीं, बगहा 2 ब्लॉक के प्रखण्ड प्रमुख तीर्थनारायन खतइत के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए बीडीओ को आवेदन दिया है.
36 में से 13 सदस्य अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में
बगहा दो प्रखण्ड अंतर्गत 36 में से 13 पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ प्रणव गिरी को हस्ताक्षर करके आवेदन सौंपा है. सदस्यों ने प्रखण्ड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की सिफारिश की है. बुधवार को दोपहर बाद से इस मामले को लेकर प्रखण्ड में काफी गहमागहमी का माहौल रहा. हालांकि, इस बात का खुलासा शाम को हुई जब प्रखण्ड अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अविअश्वास प्रस्ताव के लिए सदस्यों ने आवेदन दिया है.
प्रखण्ड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
वहीं, लगातार दो प्रखंडों के ब्लॉक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने को आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिर बारी-बारी से किस राजनीतिक कारणों की वजह से इस तरह के घटनाक्रम हो रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि दोनों प्रखंडों में किसी राजनितिक दल का दबदबा रहता है.