ETV Bharat / state

Bihar Caste Census: 'हाईकोर्ट में सबसे अधिक केस हारने का रिकॉर्ड CM नीतीश के नाम', जातीय जनगणना पर बोले संजय जायसवाल

बिहार में जातीय जणगणना पर राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेतिया में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार को सबसे ज्यादा केस हारने वाला व्यक्ति करार दिया है. उन्होंने कहा कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होगा. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया सांसद संजय जायसवाल
बेतिया सांसद संजय जायसवाल
author img

By

Published : May 9, 2023, 2:13 PM IST

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल

बेतिया: बिहार के बेतिया में सांसद डॉ. संजय जायसवाल (DR Sanjay Jaisawal) ने सीएम नीतीश कुमार पर जातीय जनगणना मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जातीय गणना को लेकर आज हाईकोर्ट में सरकार का पक्ष नहीं सुना गया है. इस मामले में बीजेपी नेता डॉ संजय जायसवाल ने कहा है कि हाईकोर्ट में सबसे ज्यादा केस हारने का रिकॉर्ड सीएम नीतीश कुमार के नाम हो गया है. इसलिए अब उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- Bihar Caste Census: 'जातीय जनगणना को लेकर प्रयास कर रहे हैं और करते रहेंगे', डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

हाईकोर्ट के सवाल का जवाब नहीं दे रही सरकार: पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि बिना विधानसभा से पास कराए ही जातीय जनगणना कराना सीएम के लिए आज टेढ़ी खीर साबित हो रही है. माननीय हाईकोर्ट ने चार सवाल किए हैं. उसका भी जवाब राज्य सरकार नहीं दे पा रही है. हमलोगों ने पहले भी कहा था कि जातीय जनगणना में काफी त्रुटियां हैं. उन त्रुटियों को हाईकोर्ट में कभी स्वीकार नहीं की जाएगी.

"राज्य सरकार ने इस बिल को बिना विधानसभा से पास कराए ही जातीय जनगणना कराने के लिए तैयारी में थी. अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद नीतीश कुमार के लिए आज टेढ़ी खीर साबित हो रही है. हाईकोर्ट ने चार सवाल किए हैं. उसका भी जवाब राज्य सरकार नहीं दे पा रही है".- डॉ संजय जायसवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी

डाटा लीक होने की संभावना ज्यादा: उन्होंने कहा कि इस गणना से डाटा चोरी होने की संभावना बढ़ गई है. सांसद ने बताया कि जातीय जनगणना को लेकर राज्य सरकार तैयार नहीं थी. बस सरकार का यह मकसद था कि आनन-फानन में बस लागू कर दे. मामला जब हाईकोर्ट में गया तब न्यायालय ने इसपर स्टे लगाने का आदेश जारी कर दिया है. सरकार के पूरे गलत मंसूबो पर हाईकोर्ट ने पानी फेर दिया है. यह सरकार जाति के नाम पर लोगों को लड़ाना चाहती है.

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल

बेतिया: बिहार के बेतिया में सांसद डॉ. संजय जायसवाल (DR Sanjay Jaisawal) ने सीएम नीतीश कुमार पर जातीय जनगणना मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जातीय गणना को लेकर आज हाईकोर्ट में सरकार का पक्ष नहीं सुना गया है. इस मामले में बीजेपी नेता डॉ संजय जायसवाल ने कहा है कि हाईकोर्ट में सबसे ज्यादा केस हारने का रिकॉर्ड सीएम नीतीश कुमार के नाम हो गया है. इसलिए अब उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- Bihar Caste Census: 'जातीय जनगणना को लेकर प्रयास कर रहे हैं और करते रहेंगे', डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

हाईकोर्ट के सवाल का जवाब नहीं दे रही सरकार: पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि बिना विधानसभा से पास कराए ही जातीय जनगणना कराना सीएम के लिए आज टेढ़ी खीर साबित हो रही है. माननीय हाईकोर्ट ने चार सवाल किए हैं. उसका भी जवाब राज्य सरकार नहीं दे पा रही है. हमलोगों ने पहले भी कहा था कि जातीय जनगणना में काफी त्रुटियां हैं. उन त्रुटियों को हाईकोर्ट में कभी स्वीकार नहीं की जाएगी.

"राज्य सरकार ने इस बिल को बिना विधानसभा से पास कराए ही जातीय जनगणना कराने के लिए तैयारी में थी. अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद नीतीश कुमार के लिए आज टेढ़ी खीर साबित हो रही है. हाईकोर्ट ने चार सवाल किए हैं. उसका भी जवाब राज्य सरकार नहीं दे पा रही है".- डॉ संजय जायसवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी

डाटा लीक होने की संभावना ज्यादा: उन्होंने कहा कि इस गणना से डाटा चोरी होने की संभावना बढ़ गई है. सांसद ने बताया कि जातीय जनगणना को लेकर राज्य सरकार तैयार नहीं थी. बस सरकार का यह मकसद था कि आनन-फानन में बस लागू कर दे. मामला जब हाईकोर्ट में गया तब न्यायालय ने इसपर स्टे लगाने का आदेश जारी कर दिया है. सरकार के पूरे गलत मंसूबो पर हाईकोर्ट ने पानी फेर दिया है. यह सरकार जाति के नाम पर लोगों को लड़ाना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.