बेतिया: देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने नरकटियागंज अनुमंडलीय में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में होली पर्व को लेकर अन्य प्रदेशों से आने वाले आने वाले लोगों पर नजर रख उनकी कोरोना जांच अवश्य करवाएं, ताकि चम्पारण के लोग सुरक्षित रहे. उन्होंने कहा कि संक्रमण के प्रसार को कम करना स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ लोगों की भी जिम्मेदारी है. कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें - कोरोना संक्रमण: फिलहाल बंद नहीं होंगे स्कूल, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेगा फैसला
उन्होंने कहा कि आम लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि सभी लोग मास्क लगाकर रहें, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, हाथ धोते रहें और दो गज दूरी का पालन करें. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से खुद बचने और दूसरों को बचाने के लिए जरूरी है. इस लिए साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें. ऐसे में लोग भी पूरी सावधानी बरतें.
'कोरोना वायरस का एंटी डोज अपने देश में ही तैयार किया गया है, जिस का सर्वप्रथम प्रयोग स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और चिकित्सकों पर किया गया था, ताकि इसका कोई साइड इफेक्ट हो तो वह सामने आ सके. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को वैक्सीनेशन होने के बाद जब उनको कोई परेशानी नहीं आई, तो यह वैक्सीनेशन आम लोगों के लिए प्रारंभ कर दी गई.'- सतीश चंद्र दुबे, राज्यसभा सांसद
यह भी पढ़ें - कोरोना की फिर हो रही वापसी, एक क्लिक में जानिए बिहार सरकार ने क्या-क्या उठाए कदम
'वैक्सीन को लेकर मन में किसी तरह का भ्रम नहीं पालें और अफवाहों से दूर रहें. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसलिए निर्भीक होकर सभी लोग वैक्सीनेशन कराएं. वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा के हर मापदंडों का ख्याल रखा जा रहा है. ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर सुरक्षा के मद्देनजर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.'- सतीश चंद्र दुबे, राज्यसभा सांसद