बेतिया: बिहार के बेतिया में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल (Bihar BJP State President Sanjay Jaiswal), पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया. नगर भवन के पास एक व्यावसायिक सेंटर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि बेतिया के लिए यह गर्व की बात है कि यहां नित्य नये विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के शो रूम खुल रहे हैं. इस किताब को पढ़ने से आत्म शक्ति मिलेगी.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद रैली पर बोली BJP-'एक मंच पर जुटे 10-10 सीट लड़ने वाले 24 PM पद के उम्मीदवार'
सिटी शॉपिंग मॉल में 'मोदी @20' पुस्तक का विमोचन: दरअसल, बेतिया नगर के सिटी शॉपिंग मॉल परिसर में पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी के राजनैतिक जीवन पर आधारित प्रेरक प्रसंग से युक्त यह पुस्तक काफी उपयोगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 20 वर्ष में प्रत्येक क्षेत्र में जो काम किए गए हैं और जिन लोगों के द्वारा किया गया है. उनके नाम का जिक्र इस किताब में है. इसे पढ़ने से आत्म शक्ति मिलेगी. हर एक आदमी को यह किताब एक बार जरूर पढ़ना चाहिए. ताकि हरेक क्षेत्र में उसमें कुछ भी करने का ऊर्जा प्राप्त हो और इस किताब को पढ़ने से उसके अंदर एक ऊर्जा मिलेगी.
"मोदी जी की राजनैतिक जीवन पर आधारित प्रेरक प्रसंग से युक्त यह पुस्तक काफी उपयोगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 20 वर्ष में प्रत्येक क्षेत्र में जो काम किए गए हैं और जिन लोगों के द्वारा किया गया है उनके नाम का जिक्र इस किताब में है. इसे पढ़ने से आत्म शक्ति मिलेगी "- डॉ. संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बिहार
केंद्र सरकार की योजना का लाभ उठा रहे है उद्यमी: वहीं इस दौरान बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम रेनू देवी ने कहा कि बेतिया के लिए गर्व की बात है कि यहां नित्य नये विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के शो रुम खुल रहे है. केंद्र सरकार की योजना के तहत उद्यमी लाभ भी उठा रहे है. इस दौरान मौके पर चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ समेत कई बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- PFI बैन पर लालू ने उठाए PFI बैन पर लालू ने उठाए सवाल, कहा- RSS पर भी लगना चाहिए प्रतिबंध