बगहा: जिले के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय में आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल एप्लीकेशन के संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें सेविकाओं को दस मॉड्यूल का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण को आईसीडीएस विभाग की ओर से संचालित किया जा रहा है. बता दें कि कल्याण विभाग की ओर से सूबे के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल दिया गया है.
सेविकाओं को मोबाइल से किया गया लैश
आंगनबाड़ी सेविकाओं को सरकार की ओर से शुरू किए गए कैश मोबाइल एप्लीकेशन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके तहत अनुमंडल क्षेत्र के सैकड़ों सेविकाएं एप को सुचारू रूप से संचालित करने का गुण सीख रही हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन और उसके प्रतिवेदनों का समय पर निष्पादन करने के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है. सूबे के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल से लैश किया गया है. इस एप्लीकेशन के जरिये समाज कल्याण विभाग आंगनबाड़ी केंद्रों में वित्तीय पारदर्शिता बढ़ाने पर बल दे रहा है.
एप के जरिए विभाग को देंगी जानकारी
आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका आरती कुमारी सिंह ने कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को दस मॉड्यूल्स के प्रबंधन की जानकारी दी जा रही है. जिसके तहत सेविकाएं मोबाइल एप के माध्यम से परिवार प्रबंध, दैनिक पोषाहार, गृह भ्रमण, टीएचआर, टीकाकरण और किशोरी सामुदायिक गतिविधियों की जानकारी विभाग को देंगी. बता दें कि इस एप का सिस्टम मुख्यालय स्थित आईटी सेल से जुड़ा हुआ है.