बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण (Crime In West Champaran) में युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई है. घटना बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र की है. जहां शौच करने गई युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता का कहना है कि रात 10 बजे के करीब वह खेत के तरफ शौच के लिए गई थी. इसी दौरान वहां घात लगाए चार युवकों ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब उसने हल्ला मचाना शुरू किया तो आरोपियों ने चलती बोलेरो के सामने फेंककर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-दिव्यांग महिला के घर में घुसकर बांधे हाथ पैर, फिर किया कुछ ऐसा कि सुनकर आप हो जाएंगे शर्मसार
युवती से दुष्कर्म की कोशिश: घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि चार युवकों ने उसे पकड़ लिया और टांग कर नजदीक के स्कूल में ले जाने लगे. तभी लड़की चिल्लाने लगी. जिसके बाद उसके पिता और घर के अन्य सदस्य आवाज सुनकर आरोपियों की तरफ दौड़े. परिजनों को आते देख सभी आरोपी उसे चौतरवा से धनहा की तरफ जा रही एक बोलेरो के सामने फेंक कर फरार हो गये. इस घटना में युवती घायल हो गई.
सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती: घटना के बाद परिजनों ने युवती को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, महिला थाना ने चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसके गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है. महिला थाने के थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन और आरोपियों के गिरफ्तारी में जुट गई है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
"लड़की के पैर पर ज्यादा चोट है. जिसका एक्सरे करा कर प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. उसके बाद उसे मेडिकल जांच और आगे की कार्रवाई के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर किया जाएगा."- डॉक्टर चंचल बाला, अनुमंडलीय अस्पताल, बगहा
ये भी पढे़ं-पटना में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP