ETV Bharat / state

बगहा में अपराधियों ने मुखिया के सिर में मारी गोली, GMCH बेतिया रेफर - बगहा लेटेस्ट न्यूज

बगहा में मठिया पंचायत के मुखिया को गोली मारी गई है. अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल मुखिया को जीएमसीएच रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

मुखिया को गोली मारी
मुखिया को गोली मारी
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 9:02 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 6:44 AM IST

बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा में मेघवल मठिया पंचायत के मुखिया नुरेन अंसारी को अपराधियों ने गोली मार दी (miscreants shot and injured Mukhiya). घटना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के नारायनापुर रोड की है. जहां मुखिया के आवास पर वारदात को अंजाम दिया गया है. मुखिया अपने घर में चाय पी रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने मुखिया के सिर में दो गोली मारकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-पटना में बेटी का प्रेम करना पिता को नागवार गुजरा, गोलियों से भून डाला

अपराधियों ने मुखिया को मारी गोली: परिजनों के मुताबिक मुखिया नुरैन अंसारी अपने आवास पर चाय पी रहे थे, उसी दौरान अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके कनपटी के पास गोली मारी है. घायल अवस्था में लोगों ने उन्हें इलाज के लिए रामनगर पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया.

उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने घायल मुखिया से पूछताछ की. पुलिस मुखिया नरेन अंसारी के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि मुखिया का पूर्व में किसी से कोई विवाद तो नही था. इधर घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद मुखिया के पंचायत और घटनास्थल पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंजः मामूली विवाद के बाद बाइक सवार ने चाचा और भतीजे को मारी गोली

बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा में मेघवल मठिया पंचायत के मुखिया नुरेन अंसारी को अपराधियों ने गोली मार दी (miscreants shot and injured Mukhiya). घटना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के नारायनापुर रोड की है. जहां मुखिया के आवास पर वारदात को अंजाम दिया गया है. मुखिया अपने घर में चाय पी रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने मुखिया के सिर में दो गोली मारकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-पटना में बेटी का प्रेम करना पिता को नागवार गुजरा, गोलियों से भून डाला

अपराधियों ने मुखिया को मारी गोली: परिजनों के मुताबिक मुखिया नुरैन अंसारी अपने आवास पर चाय पी रहे थे, उसी दौरान अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके कनपटी के पास गोली मारी है. घायल अवस्था में लोगों ने उन्हें इलाज के लिए रामनगर पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया.

उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने घायल मुखिया से पूछताछ की. पुलिस मुखिया नरेन अंसारी के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि मुखिया का पूर्व में किसी से कोई विवाद तो नही था. इधर घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद मुखिया के पंचायत और घटनास्थल पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंजः मामूली विवाद के बाद बाइक सवार ने चाचा और भतीजे को मारी गोली

Last Updated : Aug 27, 2022, 6:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.