बेतियाः बेतिया में शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षक की हैवानियत देखने को मिली है. शिक्षक ने पांचवीं क्लास के छात्र की बेरहमी से पिटाई (School Teacher Beaten a Student Due to Playing) कर दी. पिटाई भी ऐसी की कि छात्र जीएमसीएच में भर्ती हो गया. उसका इलाज चल रहा है. घटना चनपटिया प्रखंड के लालगढ़ के बुनियादी विद्यालय की है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक राजेश कुमार राय ने बच्चे की पिटाई की है.
यह भी पढ़ें- गया में 8वीं के छात्र की स्कूल बस में मौत: परिजनों ने कहा- शिक्षक की पिटाई से गई जान
पिता का भी कॉलर पकड़ाः बच्चों के विवाद में छात्र की पिटाई की सूचना पर छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा हो गया. शिक्षक ने पिता का कॉलर पकड़ लिया और कहा कि तुम यहां क्यों आए हो. जाओ जो करना है कर लो. शिकायत पर मुफस्सिल थाना पुलिस भी पहुंची और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले पुलिस थाने लाई है और मामले की जांच की जा रही है.
स्कूल में खेल रहे थे बच्चेः घायल छात्र अजित कुमार अपने सहपाठियों के साथ खेल रहा था. परिजनों ने बताया कि बच्चे आंख मिचौली खेल रहे थे. तभी एक छात्र शौचालय में छुप गया. अजित को मस्ती सूझी तो उसने शौचालय का गेट बाहर से बंद कर दिया. ये गलती अजित को भारी पड़ गई. शिक्षक ने अजित को पीटते समय हैवानियत और दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी. पांचवीं क्लास के मासूम की इतनी पिटाई की गई कि अब वह जीएमसीएच में इलाजरत है. स्थानीय लोगों में आक्रोश है. फिलहाल आरोपी स्कूल टीचर फरार है, उसका मोबाइल भी स्विचऑफ है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP