ETV Bharat / state

बाइक के इंजन से बनाई क्लासिक जीप : देती हैं जबरदस्त माइलेज, देखने वालों की उमड़ी भीड़ - लोहा सिंह ने बाइक के इंजन से बनाई क्लासिक जीप

बिहार में बेतिया के एक ग्रिल मैकेनिक ने कमाल कर दिखाया है. बाइक के इंजन से चार सीटर मिनी क्लासिक जीप बनायी है. जीप लेकर जैसे ही मिस्त्री लोहा सिंह (Mechanic Loha Singh From Bettiah ) निकलते हैं, इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. क्या है इस जीप की खासियत पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में बाइक के इंजन से बनाई क्लासिक जीप
बेतिया में बाइक के इंजन से बनाई क्लासिक जीप
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 7:58 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया प्रखंड के चूहड़ी में एक ग्रिल गेट बनाने वाले मिस्त्री ने बाइक के इंजन से 4 सीट की मिनी क्लासिक जीप (Mini Jeep Made From Bike Engine In Bettiah) तैयार की है. इस 4 सीटर मिनी क्लासिक जीप का लुक देखकर हर कोई दंग है. क्लासिक जीप को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. यह गाड़ी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है कि आखिर में एक बाइक के इंजन से कैसे 4 सीटर मिनी क्लासिक जीप तैयार हो गया. वह भी 1 लीटर में 30 किलोमीटर चलने वाली.

पढ़ें- इनसे सीखें: बॉबी फिल्म देखकर मिली प्रेरणा, कबाड़ के जुगाड़ से बना दी लाजवाब बाइक

4 सीटर मिनी क्लासिक जीप: दरअसल बिहार के बेतिया जिले के चूहड़ी निवासी ग्रेट ग्रिल का काम करने वाले मिस्त्री लोहा सिंह को लॉकडाउन के दौरान घर पर बैठना पड़ा था. तब उन्होंने कुछ करने की सोची. एक दिन उन्होंने यूट्यूब पर देखा कि क्लासिक जीप कैसे बनती है. फिर उसने मन में ख्याल आया कि क्यों ना ऐसी जीप बनाई जाए, जो सरपट पतली गलियों में भी जा सके. लोहा सिंह ने फिर काम करना शुरू किया. जरूरत पड़ने पर यूट्यूब का भी सहारा लिया और करीब 40 से 50 दिनों की मेहनत के बाद बाइक के इंजन से 4 सीटर मिनी क्लासिक जीप बना डाली.

1 लीटर में 30 किमी का माइलेज: मिनी क्लासिक जीप को देख सभी आश्चर्यचकित हैं. करीब 5 क्विंटल वजन की जीप पर ड्राइवर सहित चार लोग सवार होकर कहीं भी जा सकते हैं. इस जीप से 10 क्विंटल का वजन ले जाया जा सकता है. लोहा सिंह ने बताया कि जीप में सीबीजेड बाइक की 150 सीसी की इंजन लगी है. जबकि टेंपो का गियर बॉक्स इस्तेमाल किया गया है. सेल्फ स्टार्ट जीप से 10 क्विंटल वजन लेकर भी आसानी से जा सकता है. यह जीप 1 लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर (30 KM Mileage in One Liter Patrol) दूरी तय हो सकती है.

जीप की खासियत : क्लासिक जीप में पावर टीलर के पहिया लगाने के कारण जीप उबड़-खाबड़, कीचड़ या खेतों के रास्ते में भी कहीं भी दौड़ सकती है. यह जीप बैक गियर सहित कुल 6 गियर वाली गाड़ी है. मिनी क्लासिक जीप 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चार सवारी और 100 क्विंटल वजन लेकर दौड़ सकती है. एक बार स्टार्ट होने पर 150 से 200 किलोमीटर की यात्रा आसानी से की जा सकती है. जीप निर्माण में करीब 40 से 50 दिनों का समय और एक से डेढ़ लाख का खर्च आया है.

जीप का लुक देखकर हर कोई हैरान : इस मिनी क्लासिक जीप का लुक देखकर लोग दंग हैं. लोहा सिंह ने बताया कि जीप को कहीं भी लेकर जाया जा सकता है. जब जीप लेकर सड़कों पर निकलते हैं तो देखने वालों की भीड़ लग जाती है. लोग तारीफ किए बिना नहीं रहते. दुकान की सामग्री इस जीप से ढोया जाता है. आकार में छोटा होने के कारण जीप पतली गलियों में भी तेजी से निकलती है.

लोहा सिंह को मदद की दरकार: जीप को खरीदने के लिए कई ग्राहक आए. लेकिन पहला जीप होने के कारण लोहा सिंह ने इसे नहीं बेचा. अब लोहा सिंह के जीप की मांग मार्केट में होने लगी है. जीप का निर्माण कर अब लोगों को बेचने का भी मन लोहा सिंह ने बनाया हैं. लेकिन पूंजी के अभाव में लोहा सिंह नई जीप तैयार नहीं कर सकते. ऐसे में इन्हें सरकारी मदद की दरकार है, ताकि यह और भी क्लासिक जीप तैयार कर सकें ताकि और भी लोग इसका लुफ्त उठा सकें.

पढ़ें- तेल की बढ़ती कीमतों का झंझट खत्म! इस डीजल इंजन बुलेट के माइलेज के आगे सब फेल

पढ़ें- अब सस्ते में हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया ला सकेंगे दूल्हे राजा, ये है बिहार का जुगाड़


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया प्रखंड के चूहड़ी में एक ग्रिल गेट बनाने वाले मिस्त्री ने बाइक के इंजन से 4 सीट की मिनी क्लासिक जीप (Mini Jeep Made From Bike Engine In Bettiah) तैयार की है. इस 4 सीटर मिनी क्लासिक जीप का लुक देखकर हर कोई दंग है. क्लासिक जीप को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. यह गाड़ी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है कि आखिर में एक बाइक के इंजन से कैसे 4 सीटर मिनी क्लासिक जीप तैयार हो गया. वह भी 1 लीटर में 30 किलोमीटर चलने वाली.

पढ़ें- इनसे सीखें: बॉबी फिल्म देखकर मिली प्रेरणा, कबाड़ के जुगाड़ से बना दी लाजवाब बाइक

4 सीटर मिनी क्लासिक जीप: दरअसल बिहार के बेतिया जिले के चूहड़ी निवासी ग्रेट ग्रिल का काम करने वाले मिस्त्री लोहा सिंह को लॉकडाउन के दौरान घर पर बैठना पड़ा था. तब उन्होंने कुछ करने की सोची. एक दिन उन्होंने यूट्यूब पर देखा कि क्लासिक जीप कैसे बनती है. फिर उसने मन में ख्याल आया कि क्यों ना ऐसी जीप बनाई जाए, जो सरपट पतली गलियों में भी जा सके. लोहा सिंह ने फिर काम करना शुरू किया. जरूरत पड़ने पर यूट्यूब का भी सहारा लिया और करीब 40 से 50 दिनों की मेहनत के बाद बाइक के इंजन से 4 सीटर मिनी क्लासिक जीप बना डाली.

1 लीटर में 30 किमी का माइलेज: मिनी क्लासिक जीप को देख सभी आश्चर्यचकित हैं. करीब 5 क्विंटल वजन की जीप पर ड्राइवर सहित चार लोग सवार होकर कहीं भी जा सकते हैं. इस जीप से 10 क्विंटल का वजन ले जाया जा सकता है. लोहा सिंह ने बताया कि जीप में सीबीजेड बाइक की 150 सीसी की इंजन लगी है. जबकि टेंपो का गियर बॉक्स इस्तेमाल किया गया है. सेल्फ स्टार्ट जीप से 10 क्विंटल वजन लेकर भी आसानी से जा सकता है. यह जीप 1 लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर (30 KM Mileage in One Liter Patrol) दूरी तय हो सकती है.

जीप की खासियत : क्लासिक जीप में पावर टीलर के पहिया लगाने के कारण जीप उबड़-खाबड़, कीचड़ या खेतों के रास्ते में भी कहीं भी दौड़ सकती है. यह जीप बैक गियर सहित कुल 6 गियर वाली गाड़ी है. मिनी क्लासिक जीप 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चार सवारी और 100 क्विंटल वजन लेकर दौड़ सकती है. एक बार स्टार्ट होने पर 150 से 200 किलोमीटर की यात्रा आसानी से की जा सकती है. जीप निर्माण में करीब 40 से 50 दिनों का समय और एक से डेढ़ लाख का खर्च आया है.

जीप का लुक देखकर हर कोई हैरान : इस मिनी क्लासिक जीप का लुक देखकर लोग दंग हैं. लोहा सिंह ने बताया कि जीप को कहीं भी लेकर जाया जा सकता है. जब जीप लेकर सड़कों पर निकलते हैं तो देखने वालों की भीड़ लग जाती है. लोग तारीफ किए बिना नहीं रहते. दुकान की सामग्री इस जीप से ढोया जाता है. आकार में छोटा होने के कारण जीप पतली गलियों में भी तेजी से निकलती है.

लोहा सिंह को मदद की दरकार: जीप को खरीदने के लिए कई ग्राहक आए. लेकिन पहला जीप होने के कारण लोहा सिंह ने इसे नहीं बेचा. अब लोहा सिंह के जीप की मांग मार्केट में होने लगी है. जीप का निर्माण कर अब लोगों को बेचने का भी मन लोहा सिंह ने बनाया हैं. लेकिन पूंजी के अभाव में लोहा सिंह नई जीप तैयार नहीं कर सकते. ऐसे में इन्हें सरकारी मदद की दरकार है, ताकि यह और भी क्लासिक जीप तैयार कर सकें ताकि और भी लोग इसका लुफ्त उठा सकें.

पढ़ें- तेल की बढ़ती कीमतों का झंझट खत्म! इस डीजल इंजन बुलेट के माइलेज के आगे सब फेल

पढ़ें- अब सस्ते में हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया ला सकेंगे दूल्हे राजा, ये है बिहार का जुगाड़


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.