पश्चिम चंपारण: बगहा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सभी प्रखंडों में माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाये गए हैं. साथ ही इन प्रखंडों के विभिन्न उप-स्वस्थ्य केंद्रों में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का विशेष टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीनेशन हो रहा है. इसके अलावा लोगों को मास्क पहनने और जागरुक करने के लिए मास्क ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बगहा: महिलाओं की सुरक्षा करेंगी 'महिला कमांडो' की टीम, एसपी ने बनाया महिला सुरक्षा कोषांग
कोविड संक्रमण के मद्देनजर बनाये गए माइक्रो कंटेनमेंट
तेजी से बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है. जिस तेजी से कोरोना संक्रमण ने दूसरे फेज में पांव पसारा है. उससे लड़ने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर सभी प्रखंडों में माइक्रो कंटेनमेंट सेंटर बनाये हैं. जहां कोरोना संक्रमित लोगों को रखा जाएगा.
"बगहा में कोरोना के प्रति लोगों जागरुक किया जा रहा है और सात प्रखंडों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक टीकाकरण मेला का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है"- शेखर आनंद, एसडीएम
टीकाकरण के लिए चलाया जा रहा है विशेष अभियान
एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के भयावहता को देखते हुए टीकाकरण अभियान में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. जिसके तहत सभी प्रखंडों के उप-स्वस्थ्य केंद्रों में 45 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. खासकर जिन लोगों को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री वृद्धापेंशन योजना का लाभ मिलता है. उन्हें चिह्नित कर टीकाकरण का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: पश्चिम चंपारण: दशकों बाद बदली अस्पताल की तस्वीर, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हुआ रेफरल अस्पताल
ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से सतर्कता बरतने की अपील
अनुमंडल पदाधिकारी शेखर आनंद ने ईटीवी भारत के माध्यम से आमजन से सतर्कता बरतने की अपील की. उन्होंने किहा कि पटना के सभी प्रखंडों में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, दफ्तरों में आने वाले परिवादियों को निर्देश दिया गया है कि भीड़ लगाने की बजाय अपनी शिकायतें ड्राप बॉक्स में डालें.