बेतिया: नरकटियागंज जंक्शन पर डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस से जीआरपी ने 205 जिंदा कछुए बरामद किया ( 205 turtle Recovered At Narkatiaganj Station from Satyagraha Express) है. कछुओं को एस-1 कोच में बैग के भीतर तकिए की खोल में छुपाकर लावारिश हालत में छोड़ दिया गया था. मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि तस्करी कर कछुए को बाहर भेजा जा रहा था.
ये भी पढ़ें- भागलपुर में ट्रेन से 935 कछुए बरामद, 5 महिला सहित 8 गिरफ्तार
कछुए वन विभाग को सौंपे गयेः नरकटियागंज रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बरामद कछुए को वन विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है. वन विभाग इसे प्राकृतिक जल श्रोत में छोड़ देगा. वहीं मामले में तस्करों की तलाश के लिए नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. हाल के दिनों में राज्य के कई अन्य जगहों पर कछुए की बरामदगी हुई है.
शराब की खोज में मिले कछुएः छापेमारी के संबंध में नरकटियागंज रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि होली को ध्यान में रखकर शराब की खोज में नियमित रूप से छापेमारी की जाती है. शुक्रवार को भी सभी ट्रेनों में छापेमारी की जा रही थी. इसी बीच ट्रेनों में कछुए की तस्करी की जानकारी मिली. जांच की गई तो मामला सही पाया गया. हालांकि इस मामले में किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें- गंगा नदी में छोड़े जाएंगे ट्रेनों से बरामद 300 दुर्लभ कछुए
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP