बेतिया: जिले के कुमारबाग थाना अंतर्गत तिरहुतिया चौक पर भीषण आग लगने से आधा दर्जन दुकान जलकर राख हो गया. दुकानों में आग लगने से लाखों की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है. आग किस वजह से लगी है, इसके कारण का पता नहीं चल पाया है.
'काफी मश्कत के बाद आग पर पाया गया काबू'
वहीं, आग लगने पर ग्रामीणों के काफी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि फायर बिग्रेड को कई बार फोन किया गया, लेकिन समय पर दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंची. दुकानदारों का कहना है कि इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है और फायर बिग्रेड को खुद बुलाने जाना पड़ा है.
कई दुकानों में लगी आग
बता दें की तिरहुतिया गांव के कई दुकानों में सोमवार की रात अचानक आग लग गई. जिसमें टायर, मोबाईल, स्टेशनरी सहित कई दुकानों में आग लग गई. जिससे दुकानदारों को लाखों का नुकसान हो गया है. लेकिन घटना के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है.