ETV Bharat / state

बगहा : ट्रेन की गेट पर बैठकर सफर करना पड़ा महंगा, गंभीर रूप से हुआ घायल - नरकटियागंज गोरखपुर रेल खण्ड

बगहा में सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने के बाद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. पटखौली थाना क्षेत्र की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. व्यक्ति के परिजनों को आधार कार्ड की मदद से सूचना दे दी गई है. आगे पढ़े पूरी खबर...

ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर
ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 2:12 PM IST

बगहा: नरकटियागंज गोरखपुर रेल खण्ड अंतर्गत बगहा स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति घायल (Man Injured After Falling From Train) हो गया. रेल ट्रैक पर गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं. पटखौली थाना ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि घायल शख्स ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर कर रहा था. युवक की पहचान मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौनी गांव निवासी रजा मोहम्मद के 45 वर्षीय पुत्र मंजूर के रूप में हुई है.

पढ़ें-नवादा में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, जमशेदपुर से लौटते समय हुआ हादसा

सप्तक्रांति एक्सप्रेस में था शख्स: रेल ट्रैक पर गिरे एक 45 वर्षीय युवक को पटखौली पुलिस द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार सुबह की है. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन (Saptkranti Express Train) के जनरल बोगी के गेट पर बैठा था. जैसे ही बगहा से ट्रेन मुजफ्फरपुर जाने के लिए खुली वैसे ही बगहा स्टेशन से आगे वह रेल ट्रैक पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पटखौली थाना को दी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.


"गिरने के बाद व्यक्ति बेहोश हो गया था, जिसके बाद टिकट और आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है. टिकट से पता चला कि वो गाजियाबाद से मोतिहारी के लिए जा रहा था. व्यक्ति के आधार कार्ड से उसका पता मिल पाया है. उसके परिजनों को सुचना दे दी गई है."- डॉ विनय कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल

आरपीएफ कर रही है मामले की जांच: आए दिन ट्रेन से गिरने की घटना देखने को मिल रही है, ऐसे में रेलवे के द्वारा भी गेट पर बैठकर सफर करने से मना किया जाता है. इसके बावजूद लोग गेट पर बैठकर सफर करते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर घटनाएं सुबह होती है. फिलहाल आरपीएफ पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं घायल के होश में आने का भी इंतजार किया जा रहा है.

पढ़ें-3 दिन पहले ट्रेन से गिरा था युवक, आज नदी किनारे मिला शव

बगहा: नरकटियागंज गोरखपुर रेल खण्ड अंतर्गत बगहा स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति घायल (Man Injured After Falling From Train) हो गया. रेल ट्रैक पर गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं. पटखौली थाना ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि घायल शख्स ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर कर रहा था. युवक की पहचान मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौनी गांव निवासी रजा मोहम्मद के 45 वर्षीय पुत्र मंजूर के रूप में हुई है.

पढ़ें-नवादा में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, जमशेदपुर से लौटते समय हुआ हादसा

सप्तक्रांति एक्सप्रेस में था शख्स: रेल ट्रैक पर गिरे एक 45 वर्षीय युवक को पटखौली पुलिस द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार सुबह की है. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन (Saptkranti Express Train) के जनरल बोगी के गेट पर बैठा था. जैसे ही बगहा से ट्रेन मुजफ्फरपुर जाने के लिए खुली वैसे ही बगहा स्टेशन से आगे वह रेल ट्रैक पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पटखौली थाना को दी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.


"गिरने के बाद व्यक्ति बेहोश हो गया था, जिसके बाद टिकट और आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है. टिकट से पता चला कि वो गाजियाबाद से मोतिहारी के लिए जा रहा था. व्यक्ति के आधार कार्ड से उसका पता मिल पाया है. उसके परिजनों को सुचना दे दी गई है."- डॉ विनय कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल

आरपीएफ कर रही है मामले की जांच: आए दिन ट्रेन से गिरने की घटना देखने को मिल रही है, ऐसे में रेलवे के द्वारा भी गेट पर बैठकर सफर करने से मना किया जाता है. इसके बावजूद लोग गेट पर बैठकर सफर करते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर घटनाएं सुबह होती है. फिलहाल आरपीएफ पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं घायल के होश में आने का भी इंतजार किया जा रहा है.

पढ़ें-3 दिन पहले ट्रेन से गिरा था युवक, आज नदी किनारे मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.