पश्चिमी चंपारणः बगहा के शास्त्रीनगर मोहल्ले के वार्ड संख्या 26 में पड़ोसी की पिटाई से एक बुजुर्ग की मौत (Love Affairs In Bagaha Old Man Murdered) हो गयी. पड़ोसी और मृतक के परिवार के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इस दौरान पड़ोसी ने बुजुर्ग की पिटाई करते हुए धक्का दे दिया और वह गिर पड़ा. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
पढ़ें- मोतिहारी में दिनदहाड़े ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, 17 साल पहले मुखिया पिता और भाई का हुआ था मर्डर
बेटे के बयान पर केस दर्जः मृतक की पहचान बल्लू सहनी के रूप में की गयी है. वहीं हत्या का आरोप संदीप (बदला हुआ नाम) उसके पड़ोसी पर है. मृतक के पुत्र के बयान पर पटखौली ओपी में मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामल दर्ज कर जांच में जुट गयी है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.
क्या है मामलाः मृतक बल्लू सहनी का पोता ओम प्रकाश सहनी और हत्या के आरोपी की पुत्री के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक माह पहले ओम प्रकाश लड़की के साथ फरार हो गया था. इसके बाद अर्जुन और उसके परिवार वालों की धमकी के बाद ओम प्रकाश लड़की के साथ गांव वापस आ गया. लड़की अपने घर चली गयी और लड़का अपने घर चला गया. इस घटना के बाद दोनों परिवारों में रंजिश बढ़ गई और इसकी पोते के प्रेम की कीमत दादा को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशितः बल्लू सहनी के मौत के बाद मौके पर गांव वालों की भीड़ लग गई और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. परिजनों की सूचना पर पटखौली ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
"मेरा लड़का और अर्जुन की लड़की के साथ घर से भाग गया था. तभी से लड़की के परिजनों की ओर से उन्हें धमकी दी जा रही थी. काफी प्रयास के बाद मेरा बेटा लड़की के साथ घर वापस आ गया और लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के एक माह बीत जाने के बाद लड़की के परिजनों ने खेत की तरफ गए मेरे पिताजी की पिटाई कर दी, जिस वजह से उनकी मौत हो गई है." -शम्भू सहनी, मृतक का पुत्र
पढ़ें: CCTV देखकर बोले ब्रजेश के पिता - 'जिसने मेरे बेटे को मारा उसका हाथ काटकर मुझे दे दो..'
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP