पश्चिम चंपारण: बिहार में लूटपाट का मामला लगातार बढ़ता जा रह है. ताजा मामला जिले के बगहा कहा है. यहां घात लगाए बदमाशों ने हथियार के दम पर एक फाइनेंसकर्मी से 80 हजार रुपए की लूटपाट की. इसके बाद अपराधी बंदूक लहराकर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गई.
कैसे घटी घटना ?
बताया जाता है कि साठी निवासी भारत फाइनेंसकर्मी मुकेश कुमार एनएच-727 से काम कर लौट रहा था. तभी कुछ अपराधियों ने तमंचे की बल पर युवक से 80 हजार रुपए समेत मोबाइल लूट लिए. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी.
-
दर्द से तड़प रही थी गाय, ऑपरेशन किया तो पेट से निकला 45 किलो पॉलिथीन और लोहा@PMOIndia @irvpaswan #Polythene #ChandigarhNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/J9FZE9l8ps
">दर्द से तड़प रही थी गाय, ऑपरेशन किया तो पेट से निकला 45 किलो पॉलिथीन और लोहा@PMOIndia @irvpaswan #Polythene #ChandigarhNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 27, 2019
https://t.co/J9FZE9l8psदर्द से तड़प रही थी गाय, ऑपरेशन किया तो पेट से निकला 45 किलो पॉलिथीन और लोहा@PMOIndia @irvpaswan #Polythene #ChandigarhNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 27, 2019
https://t.co/J9FZE9l8ps
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके का जायजा लिया. इस दौरान बगहा एसपी राजीव रंजन खुद घटना स्थल की जांच की. एसपी न कहा कि पुलिस की स्पेशल टीम की मदद से इस लूट की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.