बेतिया: जिले में बेखौफ बदमाशों ने नगर के सुप्रिया रोड डॉ.नासिर अली के क्लीनिक के पास चनपटिया के चूड़ा व्यवसायी के कर्मी रविंद्र मिश्र से 6 लाख 50 रुपये लूट लिए. बदमाशों की संख्या दो थी. वे एक बाइक पर सवार थे. घटना को अंजाम देकर दोनों स्टेशन चौक की ओर फरार हो गए.
बैंक से 9 लाख रुपये की निकासी
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस एचडीएफसी बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की कोशिश में जुट गई है. चनपटिया के मां शारदे भंडार चूड़ा मिल के मालिक रामजी प्रसाद ने बताया कि उनके कर्मी रविंद्र मिश्र और सतीश मणि त्रिपाठी ने एचडीएफसी बैंक से सोमवार को 9 लाख रुपये की निकासी की. निकासी के बाद रवींद्र मिश्र ने 6.50 लाख बैग में और ढ़ाई लाख रुपये जेब में रख लिया.
बस का कर रहे थे इंतजार
सतीश मणि त्रिपाठी रविंद्र मिश्र को बस पर बैठाकर बाजार चले गए. बस में सवार होने पर रविंद्र मिश्र को पता चला कि वे गलती से चनपटिया की बजाये बगहा जाने वाली बस में बैठ गए हैं. इसकी जानकारी होते ही डॉ. नासिर अली के क्लिनिक के पास वे बस से उतर गए और चनपटिया जाने वाली बस का इंतजार करने लगे.
मौके पर पहुंची पुलिस
इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आए और रुपये से भरा बैग छीनने लगे. इस दौरान उनमे हाथा-पाई होने लगी. जिसमें रविंद्र मिश्र के कपड़े भी फट गए. दोनों बदमाश बैग छीन कर स्टेशन चौक की ओर फरार हो गए. घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार, मनुआपुल ओपी प्रभारी निर्भय कुमार मौके पर पहुंचे.
जांच में जुटी पुलिस
सभी एचडीएफसी बैंक में पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की कोशिश में जुट गए हैं. बताया जाता है कि इस दौरान अपराधियों का एक फोन मौके पर ही गिर गया. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. हालांकि पुलिस फोन के संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.
कालीबाग ओपी प्रभारी ने बताया कि अपराधियों ने व्यवसायी के कर्मी से रुपये भरा बैग छीना है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.