ETV Bharat / state

शराब लदी कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दारू लूटने वालों की निकल पड़ी लॉटरी, देखें VIDEO - etv bharat news

बगहा में दुर्घटनाग्रस्त कार से शराब लूट का मामला (Loot Of Liquor From An Accident Car In Bagaha) सामने आया है. बिहार में शराबबंदी कानून के बीच शराब लूट की ये कोई पहली घटना नहीं है. ताजा मामला पश्चिम चंपारण की है. जहां बेतिया गोरखपुर मुख्य सड़क NH 727 से सटे चौतरवा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमे रखे गए शराब को लूटने की होड़ मच गई. पढ़ें पूरी खबर...

शराब लदी कार दुर्घटनाग्रस्त
शराब लदी कार दुर्घटनाग्रस्त
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 8:14 PM IST

बगहा: बगहा में एक कार दुर्घटनाग्रस्त (Car Accident In Bagaha) हो गई. जिसमें रखी शराब को लूटने की लोगों में होड़ मच गई. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में शराब लदी हुई थी जो तेज रफ्तार सीधे एक घर में घुस गई. इस दौरान लोगों ने कार के भीतर रखी शराब लूट लिए. हालांकि चालक और कार सवार सभी लोग मौके की नजाकत को भांपते हुए फरार हो गए. दरअसल इस लग्जरी कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप लदी थी. जिसे स्थानीय लोगों ने लूट लिया जब कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में अंग्रेजी शराब की टूटी हुई बोतलें व खाली डब्बे इसकी तस्दीक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में लूटी गई कारों में शराब की तस्करी करते हाईवे के लुटेरे

दुर्घटनाग्रस्त कार से शराब की लूट : गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी (Complete Liquor Ban In Bihar) है. प्रसाशन और उत्पाद विभाग भी अलर्ट मोड में है. लेकिन सीमावर्ती यूपी के बांसी चेक पोस्ट होते धनहा, नदी थाना, चौतरवा थाना क्षेत्र के रोहुआ नाला चेक पोस्ट से शराब लेकर ये कार कैसे पार हुआ, यह बड़ा सवाल है. जिसका जवाब मिलना बाकी है. क्योंकि अगर रफ्तार के कहर में यह कार दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई होती तो कैसे पता चलता कि कार शराब से भरी पड़ी है. शराब का खेल, प्रसाशन की मेल से यह धंधा जोरों पर चल रहा है. आय दिन पश्चिम चंपारण जिला से सटे नेपाल और यूपी सीमा पर शराब की खेप इस पार पहुंचाई जा रही है. हालांकि शराब तस्कर और माफिया डाल-डाल तो पुलिस पात-पात है.

पुलिस के नाक के नीचे से शराब की तस्करी : शराब की तस्करी पर पुलिस की लाख पहरेदारी और कार्रवाई के बावजूद ना तो पियक्कड़ मान रहे हैं और न तस्करी और होम डिलीवरी पर रोक लग पा रही है. इस मामले की जानकारी देते हुए चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद कार सवार सभी फरार हो गए हैं. क्योंकि अहले सुबह या मध्य रात्रि के बीच की यह घटना प्रतीत होती है. पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

'पटना रजिस्ट्रेशन नंबर की लग्जरी कार BR 01 PL 7699 है, जिसे जब्त कर लिया गया है. राहत भरी बात ये है कि किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन शराब की खाली बोतल और रैपर समेत कुछ डिब्बें बरामद हुए हैं. कार किसकी है और कौन लेकर कहां से आ रहा था, कार कहां तक जानी थी, इसकी पड़ताल में पुलिस टीम जुटी हुई है.' - सुरेश कुमार यादव, चौतरवा थानाध्यक्ष

बगहा: बगहा में एक कार दुर्घटनाग्रस्त (Car Accident In Bagaha) हो गई. जिसमें रखी शराब को लूटने की लोगों में होड़ मच गई. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में शराब लदी हुई थी जो तेज रफ्तार सीधे एक घर में घुस गई. इस दौरान लोगों ने कार के भीतर रखी शराब लूट लिए. हालांकि चालक और कार सवार सभी लोग मौके की नजाकत को भांपते हुए फरार हो गए. दरअसल इस लग्जरी कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप लदी थी. जिसे स्थानीय लोगों ने लूट लिया जब कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में अंग्रेजी शराब की टूटी हुई बोतलें व खाली डब्बे इसकी तस्दीक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में लूटी गई कारों में शराब की तस्करी करते हाईवे के लुटेरे

दुर्घटनाग्रस्त कार से शराब की लूट : गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी (Complete Liquor Ban In Bihar) है. प्रसाशन और उत्पाद विभाग भी अलर्ट मोड में है. लेकिन सीमावर्ती यूपी के बांसी चेक पोस्ट होते धनहा, नदी थाना, चौतरवा थाना क्षेत्र के रोहुआ नाला चेक पोस्ट से शराब लेकर ये कार कैसे पार हुआ, यह बड़ा सवाल है. जिसका जवाब मिलना बाकी है. क्योंकि अगर रफ्तार के कहर में यह कार दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई होती तो कैसे पता चलता कि कार शराब से भरी पड़ी है. शराब का खेल, प्रसाशन की मेल से यह धंधा जोरों पर चल रहा है. आय दिन पश्चिम चंपारण जिला से सटे नेपाल और यूपी सीमा पर शराब की खेप इस पार पहुंचाई जा रही है. हालांकि शराब तस्कर और माफिया डाल-डाल तो पुलिस पात-पात है.

पुलिस के नाक के नीचे से शराब की तस्करी : शराब की तस्करी पर पुलिस की लाख पहरेदारी और कार्रवाई के बावजूद ना तो पियक्कड़ मान रहे हैं और न तस्करी और होम डिलीवरी पर रोक लग पा रही है. इस मामले की जानकारी देते हुए चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद कार सवार सभी फरार हो गए हैं. क्योंकि अहले सुबह या मध्य रात्रि के बीच की यह घटना प्रतीत होती है. पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

'पटना रजिस्ट्रेशन नंबर की लग्जरी कार BR 01 PL 7699 है, जिसे जब्त कर लिया गया है. राहत भरी बात ये है कि किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन शराब की खाली बोतल और रैपर समेत कुछ डिब्बें बरामद हुए हैं. कार किसकी है और कौन लेकर कहां से आ रहा था, कार कहां तक जानी थी, इसकी पड़ताल में पुलिस टीम जुटी हुई है.' - सुरेश कुमार यादव, चौतरवा थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.