बगहा: बिहार में बगहा (Bagaha Crime News) में एक बार फिर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. यहां हथियारबंद अज्ञात अपराधी भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 2.65 लाख रुपये लूटकर फरार (Loot from Bharat Finance Employee) हो गए. घटना सेमरा थाना क्षेत्र स्थित मेड्रोल आवासीय स्कूल के पास की है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय में एक बार फिर दनादन फायरिंग, 2 बाइक सवार चार बदमाशों ने बरसायी गोलियां
पैसा कलेक्ट कर लौट रहा था कर्मी: जानकारी के मुताबिक भारत फाइनेंस कंपनी का कर्मी चिउटाहा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से ऋण के किस्त की वसूली कर बगहा वापस आ रहा था. इसी क्रम में मेड्रोल आवासीय स्कूल के पास स्थित टाड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने भारत फाइनेंस कर्मी से हथियार का भय दिखाकर करीब 2.65 लाख रूपये की लूट कर ली. इसके बाद पीड़ित कर्मचारी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को फोन पर दी.
यह भी पढ़ें: हद हो गयी..! अब तो बिहार में बकरियों की भी लूट हो रही है, देख लीजिए VIDEO
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: सूचना मिलते ही सेमरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. फाइनेंस कर्मी से भी पुलिस ने पूछताछ की है. सेमरा थानाध्यक्ष ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बाबत सभी थाना को सूचित कर दिया गया है. संदेहास्पद लोगों की तलाशी ली जा रही है. आसपास के गांव में पुलिस सर्च अभियान चला रही है. पुलिस को अलर्ट मोड में रखा गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.
"लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है. फाइनेंस कर्मी से लूट के बारे में जानकारी ली गयी है.आसपास के गांव में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है" -धीरज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, सेमरा