बगहा: बिहार के बगहा में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Bagaha) में एक बाइक सवार नाबालिग की मौत हो गई है. यहां चार नाबालिगों को एक बाइक पर बैठकर सवारी करना भारी पड़ गया. दरअसल बुधवार की देर रात सड़क पर खड़े गन्ना लदे ट्रक में बाइक सवारों ने ठोकर मार दी. जिस घटना में एक नाबालिग की मौत हो गई है जबकि तीन नाबालिग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें-बगहा में रफ्तार का कहर, बेकाबू बोलेरो के पलटने से एक ही परिवार के 6 लोग जख्मी
शादी से लौट रहे थे नाबालिग: घटना बगहा वाल्मीकीनगर मार्ग पर भेड़िहारी गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर चार नाबालिग सवार थे और किसी शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे. उनके घर से 500 मीटर दूर हीं सड़क पर गन्ना लदा ट्रक खड़ था जिसमें अनियंत्रित होकर बाइक सवार ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वाल्मीकीनगर थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज कर रहे डॉक्टर ने एक नाबालिग को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीन अन्य नाबालिगों की स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
घायलों में शामिल है एक यूपी का किशोर: मृत नाबालिग की पहचान भेड़िहारी करमहवा निवासी गोपाल महतो के 17 वर्षीय पुत्र प्रीतम महतो के रूप में हुई है. वहीं घायलों में 13 वर्षीय मनीष कुमार, 16 वर्षीय राकेश कुमार और 13 वर्षीय अमर कुमार के शामिल है. अमर कुमार यूपी का रहने वाला है जो अपने रिश्तेदार के यहां आया था. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और मृत युवक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के मामा ने बताया की शादी समारोह से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है.