ETV Bharat / state

बगहा: घर के बाहर बैठे लोगों पर तेंदुआ ने किया हमला, 4 घायल

ग्रामीणों के मुताबिक जंगल से भटके बाघ ने उनपर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है. इनमें राजेन्द्र मुशहर को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर किया गया है.

author img

By

Published : May 12, 2020, 8:41 PM IST

बगहा

बगहा: रामनगर के इमरती कटहरवा गांव में जंगल से भटके तेंदुआ ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए है. बताया जाता है कि कुछ लोग अपने-अपने घरों के बाहर बैठे थे. तभी घात लगाए तेंदुआ ने उनपर हमला बोल दिया. सभी घायलों को स्थानीय लोगों को पीएचसी रामनगर में भर्ती कराया है.

'हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल'
रामनगर के कटहरी गांव में लोग अपने घरों के बाहर बैठे थे. तभी शोरगुल हुआ कि गांव में जंगल से बाघ घुस आया है. शोर सुन लोगों में भगदड़ मच गई. इसी दौरान तेंदुए ने कुछ लोगों पर हमला बोल दिया. इस घटना में चार लोग घायल हो गए. जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया है.

वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के डीएफओ ने की पुष्टि
ग्रामीणों के मुताबिक जंगल से भटके बाघ ने उनपर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है. इनमें राजेन्द्र मुशहर को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर किया गया है. इस घटना की पुष्टि करते हुए वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के डीएफओ अम्बरीष मल्ल ने बताया कि जानवर के हमले में चार लोग चपेट में आए हैं. जिसमें एक गंभीर रूप से घयाल हो गया है.

बीटीआर कर रही पड़ताल
घटना के सूचना पर जायजा लेने पहुंचे डीएफओ ने बताया कि पगमार्क के आधार पर यह स्पष्ट होगा कि हमलावर बाघ है या तेंदुआ. पीड़ित ग्रामीणों को वन विभाग की ओर से राहत मुआवजा दिया जाएगा. उनका समुचित इलाज भी किया जा रहा है. जंगल से भटके हुए जानवर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

बगहा: रामनगर के इमरती कटहरवा गांव में जंगल से भटके तेंदुआ ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए है. बताया जाता है कि कुछ लोग अपने-अपने घरों के बाहर बैठे थे. तभी घात लगाए तेंदुआ ने उनपर हमला बोल दिया. सभी घायलों को स्थानीय लोगों को पीएचसी रामनगर में भर्ती कराया है.

'हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल'
रामनगर के कटहरी गांव में लोग अपने घरों के बाहर बैठे थे. तभी शोरगुल हुआ कि गांव में जंगल से बाघ घुस आया है. शोर सुन लोगों में भगदड़ मच गई. इसी दौरान तेंदुए ने कुछ लोगों पर हमला बोल दिया. इस घटना में चार लोग घायल हो गए. जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया है.

वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के डीएफओ ने की पुष्टि
ग्रामीणों के मुताबिक जंगल से भटके बाघ ने उनपर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है. इनमें राजेन्द्र मुशहर को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर किया गया है. इस घटना की पुष्टि करते हुए वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के डीएफओ अम्बरीष मल्ल ने बताया कि जानवर के हमले में चार लोग चपेट में आए हैं. जिसमें एक गंभीर रूप से घयाल हो गया है.

बीटीआर कर रही पड़ताल
घटना के सूचना पर जायजा लेने पहुंचे डीएफओ ने बताया कि पगमार्क के आधार पर यह स्पष्ट होगा कि हमलावर बाघ है या तेंदुआ. पीड़ित ग्रामीणों को वन विभाग की ओर से राहत मुआवजा दिया जाएगा. उनका समुचित इलाज भी किया जा रहा है. जंगल से भटके हुए जानवर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.