बेतिया: बलथर थाना भवन के महिला सिपाहियों के बैरक में महिला कांस्टेबल मधु कुमारी 21 वर्ष ने पंखे से लटक जान दे दी. थाना भवन के सेकंड फ्लोर पर पंखे से लटकता उसका शव बरामद किया गया. दुपट्टा को फांसी का फंदा बना वह पंखे से झूल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा बलथर थाना पहुंचे और पुलिस पदाधिकारियों से पूछताछ की. वहीं, वैज्ञानिक जांच के लिए एफएलसी की टीम को भी बुलाया जा रहा है.
12 दिन पहले हुआ था ट्रांसफर
मिली जानकारी के अनुसार 2017 बैच की महिला सिपाही मधु कुमारी गया जिले के चौराही गांव की रहने वाली थी. वह 12 दिन पहले ही लौरिया थाना से स्थानांतरित होकर बलथर थाना में आई थी. थाना में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम में उसकी ड्यूटी लगाई गई थी. वह थाना में पदस्थापित अन्य महिला कांस्टेबल थाना मैनेजर सुमन कुमारी, जुली कुमारी, आयुषी कुमारी और कविता कुमारी के साथ थाना भवन के सेकंड फ्लोर पर रहती थी.
मई में होने वाली थी मधु की शादी
उसके साथ रहने वाले महिला कांस्टेबलों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह ड्यूटी के बाद सभी मिलकर खाना बनाया था. खाना खाने के दौरान भी सबकुछ सामान्य लग रहा था. महिला कांस्टेबलों ने बताया कि खाना खाने के बाद जूली, आयुषी, कविता और दिवा गस्ती के लिए निकल गए. थाना मैनेजर सुमन कुमारी ड्यूटी में लग गई. मधु बैरक में अकेली थी. दोपहर करीब 3:30 बजे महिला कांस्टेबल गस्ती से लौटकर आए तो बैरक का दरवाजा बंद पाया. दरवाजा खटखटाने पर कोई आवाज नहीं मिला. तब पुलिस पदाधिकारी दरवाजा तोड़कर अंदर गए. जब वे लोग बैरक में गए तो मधु का शव पंखे से लटकता दिखा. उसके साथ काम करने वालों ने बताया कि अमित कुमार की पुत्री मधु की शादी मई माह में होने वाली थी. आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.
'प्रथम दृष्टया घटना का कारण पारिवारिक तनाव लग रहा है. FSL की टीम को बुलाया जा रहा है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है'.- एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा