बेतिया: वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद और पूर्व मंत्री बैद्यनाथ प्रसाद महतो शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. जगदीशपुर के कर्पूरी चौक पर स्थित उनके निवास स्थान कर्पूरी आश्रम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बैद्यनाथ प्रसाद महतो को 21 बंदूकों की सलामी के साथ अंतिम विदाई दी गई. उनकी अंतिम विदाई में पहुंचे हजारों लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी.
कर्पूरी आश्रम में किया गया अंतिम संस्कार
जगदीशपुर के कर्पूरी चौक पर स्थित उनके निवास स्थान पर जब बैद्यनाथ प्रसाद महतो का पार्थिक शरीर पहुंचा, तो दर्शन के लिए सभी लोग आतुर दिखे. इस दौरान सभी की आंखें नम थी और सभी की जुबान पर एक ही आवाज थी बैद्यनाथ प्रसाद महतो अमर रहे. सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो का अंतिम संस्कार उनके निवास स्थान कर्पूरी आश्रम में ही किया गया. सांसद के बड़े बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी.
नम आंखों से दी अंतिम विदाई
जेडीयू सांसद के अंतिम संस्कार में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री खुर्शीद आलम, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जयसवाल, बेतिया कांग्रेस विधायक मदन मोहन तिवारी, बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनू देवी समेत जिला के डीएम कुंदन कुमार, बेतिया एसपी विवेक कुमार, बगहा एसपी, बेतिया एसडीपीओ समेत तमाम जिला की बड़े अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी.
ये भी पढ़ें: बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर आरजेडी नेता का दावा- रिकॉर्ड बनाएगा यह कार्यक्रम
दिल्ली के एम्स में हुआ निधन
बता दें 28 फरवरी को वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. वह 15 दिनों से वेंटिलेटर पर थे और उनका इलाज चल रहा था. साल 2000 में पहली बार नौतन विधानसभा से बैद्यनाथ प्रसाद महतो विधायक बने. फिर 2005 में भी विधायक चुने गए और 2008 तक बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे. इसके बाद फिर 2009 में वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और वहां के सांसद बने. 2014 में वाल्मीकिनगर से बैद्यनाथ प्रसाद महतो चुनाव लड़े और इस बार हार गए. उसके बाद उन्होंने फिर से 2019 में वाल्मीकिनगर से चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत हासिल की.