बगहा: बगहा रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का घोर अभाव है. यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय नहीं है. जिस वजह से कड़ाके की ठंड में यात्रियों को ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है. साथ ही ट्रेनों का परिचालन विलंब से होने के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
यात्री सुविधाओं का घोर अभाव
गोरखपुर जाने के लिए बगहा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे उमेश कुमार ने बताया कि स्टेशन पर सुविधाओं की काफी कमी है. यहां प्रतीक्षालय नहीं होने के कारण टिकट कॉउंटर के सामने बैठकर ट्रेन का इंतजार रहा हूं. ठंड के कारण ज्यादा परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा यहां पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है और इस रेलखंड पर ट्रेनें लगातार लेट ही चलती हैं.
ये भी पढ़ेंः बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा का प्रवचन बोधगया में शुरू, 35 हजार श्रद्धालु पहुंचे कालचक्र मैदान
गुरुवार को ये ट्रेनें हैं रद्द
बता दें कि बगहा से गोरखपुर और मुजफ्फरपुर की तरफ जाने वाली अधिकांश एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें तीन से चार घंटे लेट चल रही हैं. वहीं, कोहरे की वजह से रक्सौल से आनंदविहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.