पश्चिम चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में JDU द्वारा भीम चौपाल का (JDU Bhim Chaupal in Bagaha) आयोजन किया गया. विधान परिषद के उपसभापति महेश्वर हजारी ने बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. कार्यक्रम में वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार के साथ एमएलसी भीष्म सहनी व बिहार सरकार के मद्य उत्पाद विभाग के मंत्री सुनील कुमार के अलावा अन्य कार्यकर्ता और विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः Upendra Kushwaha Yatra: बेतिया से कुशवाहा की विरासत बचाओ यात्रा शुरू, बोले- 'नीतीश-लालू ने जनता को ठगा'
मिशन 2024 के लिए तैयार होइए: बताया जा रहा है कि इस भीम चौपाल का मकसद संगठन की मजबूती और आगामी चुनाव की तैयारी है. कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के लोगों को जोड़ने और उनके अधिकार की चर्चा मुख्य विषय रहा. इस दौरान बतौर मख्य अतिथि मौजूद रहे बिहार विधान परिषद के उप सभापति महेश्वरी हजारी ने कहा कि बिहार में आज बदलाव की बयार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों के कारण दिख रही है. जहां महज 4 से 5 घंटे में सूबे के हर जिला तक पहुंचने की गुंजाइश है. आरक्षण देने का सबसे बड़ा काम बिहार की सरकार ने किया है. लिहाजा मिशन 2024 और 2025 के लिए अभी से तैयार होइए.
दलितों की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित हुई: बता दें कि यूपी और नेपाल सीमा पर स्थित चम्पारण के बगहा में JDU की ओर से अम्बेडकरवादी नेताओं का जुटान हुआ. इस दौरान भीम चौपाल के आयोजन में विधान परिषद उप सभापति महेश्वर हजारी ने हुंकार भरी और विपक्ष पर निशाना साधते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं बाबा साहब द्वारा रचित भारतीय संविधान के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा यहां सबसे पहले और सबसे ज्यादा आरक्षण दिये जाने की बात कही गई. क्योंकि बिहार में 50% आरक्षण की वजह से महिलाओं औऱ दलितों की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित हुई है.
"बिहार में आज बदलाव की बयार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों के कारण दिख रही है. जहां महज 4 से 5 घंटे में सूबे के हर जिला तक पहुंचने की गुंजाइश है. आरक्षण देने का सबसे बड़ा काम बिहार की सरकार ने किया है. लिहाजा मिशन 2024 और 2025 के लिए अभी से तैयार होइए"- महेश्वर हजारी, डिप्टी स्पीकर, बिहार विधान परिषद