बेतिया(वाल्मीकिनगर): इस साल के अंत तक राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी दल के नेता संक्रिय हो गए है. प्रत्यासी अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने के लिए जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिए है. इसी कड़ी में वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के विधानसभा के प्रत्याशी हेमंत कुमार महतो उर्फ सुमंत कुमार ने जनसंपर्क अभियान चलाया.
नरदेवी की पूजा कर शुरू किया जनसंपर्क कार्यक्रम
दरअसल, जाप प्रत्यासी ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने वन क्षेत्र में प्राचीन काल से स्थापित आस्था के केंद्र नर देवी मंदिर में सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नारियल फोड़कर वाल्मीकिनगर क्षेत्र से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की.
ज्ञात हो कि जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पिछले सप्ताह हर्नाटांड़ की आम सभा में फूल माला पहनाकर सुमंत कुमार को भावी प्रत्याशी विधानसभा की घोषणा की थी. इसके बाद पार्टी से हरी झंडी मिलने के बाद सुमंत कुमार ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार की दोपहर जनसंपर्क अभियान शुरू किया.
थारू जनजाति से आते है सुमंत
बता दें कि जाप प्रत्यासी थारू जनजाति से आते है. इससें चुनाव में जातीय समीकरण के हिसाब से उनके प्रत्यासी बनने से अन्य पार्टियों के समीकरण पर प्रभाव पड़ेगा. इस अवसर पर आदिवासी युवा छात्र संघ थारु कल्याण महासंघ के संगठन मंत्री ज्ञानेश्वर महतो, आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार, उप सचिव वीरेंद्र महतो, संरक्षक बाल किशन चौधरी, कोषाध्यक्ष धर्मजीत महतो, मुस्तफा मिंया, मुस्लिम मियां, सहदेव महतो गुमास्ता, रवि राय, रूप नारायण राय, समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.