बेतिया (वाल्मीकिनगर): जिले के ठकराहा मलाही थाना परिसर में बगहा एसडीएम शेखर आनंद और एसडीपीओ कैलाश प्रसाद की मौजूदगी में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान भूमि विवाद से जुड़ी एक दर्जन से अधिक मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया.
मामलों का मौके पर किया गया निपटारा
इस दौरान एसडीएम ने मोतिपुर पंचायत्त के नौका टोला के आठ आवास पीड़ित परिवारों के मामलो पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अंचल निरीक्षक से मामले की जांच कर बंदोबस्ती प्रस्ताव देने को कहा. वहीं एसडीएम ने कहा कि ठकराहा अंचल क्षेत्र से जनता दरबार में थाना पर पहुंचे फरियादियों की फरियाद सुनी गयी. ज्यादातर मामले भूमि विवाद से जुड़े हुए थे. एसडीएम ने बताया कि मोतिपुर पंचायत के नसुक टोला गांव के परिवारों को आवास का लाभ प्राप्त हो चुका है. लेकिन भूमि पर विवाद के कारण आठ परिवारों का आवास निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है. इसके मद्देनजर अंचल से आवश्यक जांच कराकर भू-बंदोबस्ती करने का निर्देश दिया गया है.
कुछ मामलों का अगले शनिवार को होगा निपटारा
वहीं कुछ मामलों में आवश्यक जांच करना अनिवार्य पाया गया. ऐसे मामलों पर आगामी शनिवार को जनता दरबार में अंचल और थाना प्रशासन को निपटारे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. इस बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सन्नी सौरभ, थानाध्यक्ष विनोद कुमार, अंचल निरीक्षक सुरेशचंद्र कपूर समेत अंचल प्रखण्ड और थाना अधिनस्त पदाधिकारी के साथ साथ मुखिया सुरेन्द्र यादव, सरपंच जितेंन्द्र तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे.