पटनाः बिहार में छठ पूजा धूमधाम से मनायी गयी. पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में भी छठ पूजा की गयी. अन्ने मार्ग स्थित आवास में सीएम नीतीश कुमार अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुबह का अर्घ्य दिए. मुख्यमंत्री अपने बड़े भाई और बेटे निशांत के साथ मौजूद रहे. मुख्यमंत्री की बहन और बड़े भाई के परिवार के सदस्यों ने छठ व्रत किए.
सीएम की बहन ने की छठः बता दें कि सीएम नीतीश कुमार हर साल शाम के अर्घ्य में भी शामिल होते हैं और सुबह भी छठ पर में मौजूद रहते हैं. इस बार शाम और सुबह दोनों समय मुख्यमंत्री ने अर्घ्य दिया है. मुख्यमंत्री की देखरेख में ही आवास में भी छठ पर्व का आयोजन किया जाता है. पिछले कुछ सालों से परिवार और नजदीकी लोग ही मुख्यमंत्री आवास छठ पर्व में शामिल होते हैं. पहले पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी बुलाया जाता था.
पटना में मनी छठः इस बार भी परिवार के सदस्यों और नजदीकी लोग ही मुख्यमंत्री आवास में आयोजित छठ पर्व में दिखे. इसके अलावे राजधानी पटना और बिहार के विभिन्न हिस्सों में नदियों के किनारे के साथ लोग तालाब, पार्क, पोखर और घरों के छठ पर भी छठ महापर्व किया. लाखों की संख्या में इस बार भी लोग छठ पर्व करने दूसरे राज्यों से बिहार आए हैं
(2/2) भ्रमण के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री जे.पी. नड्डा जी भी साथ में थे। pic.twitter.com/WuU54J9hur
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 7, 2024
छठ महापर्व संपन्न: आस्था का महापर्व छठ सुबह के अर्घ्य के साथ ही छठ महापर्व आज संपन्न हो गया है. पटना के गंगा किनारे लाखों की संख्या में इस बार भी लोग पहुंचे थे. बिहार सरकार की ओर से स्वच्छता से लेकर सुरक्षा तक के तमाम इंतजाम किए गए थे. मुख्यमंत्री कल शाम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गंगा घाट का नजारा भी देखा था और व्रतियों से आशीर्वाद भी लिया. लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया था.
यह भी पढ़ेंः कनाडा और स्कॉटलैंड जाकर भी नहीं भूले बिहार का कल्चर, जानें सात समुंदर पार कैसे मन रहा छठ